मुंबई. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो की ‘बबीता जी’ (Babita Ji) यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. मुनमुन सोशल मीडिया पर अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. एक्ट्रेस का कोई भी वीडियो या फोटोज शेयर करते ही वायरल हो जाता है. इस बीच मुनमुन ने एक फनी वीडियो पोस्ट किया है.
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) यानी ‘बबीता जी’ (Babita Ji) की खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना है, चाहे वो जेठालाल हों या फिर उनके फैंस. शेयर किए गए वीडियो में मुनमुन मोबाइल एप के जरिए अजीबो-गरीब फेस बना रही हैं जो काफी फनी लग रहा है. वह खुद भी अपना फेस देखकर जोर जोर से हंस रही हैं. वीडियो में मुनमुन के अलावा उनकी एक दोस्त भी नजर आ रही हैं. वो भी काफी मस्ती के मूड में दिख रही हैं. इस वीडियो में मुनमुन ने पर्पल कर का ऑफ शोल्डर ड्रेस पहना हैं. मुनमुन के फैंस एक्ट्रेस का ये अवतार देखकर काफी हैरान हैं.
एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लगातार कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत फनी दिख रही हैं मुनमुन जी.’ बता दें, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ में मुनमुन दत्ता पिछले कई महीनों से शो में दिखाई नहीं दे रही हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने शो को छोड़ दिया है, हालांकि मेकर्स ने इसके बारे में स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन मेकर्स ने बबीता जी की वापसी को लेकर एक हिंट दिया है.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया. इस पोस्ट में बबीता जी और अय्यर भाई की तस्वीर है. तस्वीर पर टेक्सट में लिखा, “बबीता जी और अय्यर को जेठालाल से क्या अर्जेंट काम हो सकता है?” इसके कैप्शन में लिखा है, “सुबह, सुबह, जेठालाल को सूरज दादा के साथ क्यों हुआ बबीता जी और अय्यर भाई का दर्शन?” शो के नई पोस्ट सामने आने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि बबीता जी बहुत जल्द शो में दिखाई देंगी. बबीता जी के साथ ही फैंस को दिशा वकानी का शो में वापसी आने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.