1.6 C
London
Friday, December 1, 2023

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया भाभी ने जब छोटी स्कर्ट और बैकलेस ड्रेस में किया डांस लोग बोले टप्पू की मम्मी बिगड़ गई

इससे पहले भी दिशा वकानी का एक डांस नंबर वायरल हुआ था, जिसमें वो गोल्डेन ड्रेस पहन मछुआरों डांस कर रही थीं। गाने का नाम था 'दरिया किनारे एक बंगलो...'

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया भाभी यानि दिशा वकानी ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। दिशाबेन के लिए दीवानगी का ये आलम है कि फैन्स शो छोड़ने के बाद भी उनकी हर एक डिटेल जानना चाहते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर दिशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दया भाभी हॉट ड्रेस कातिलाना डांस करतीं नजर आ रहीं। ये वीडियो शो ‘तारक मेहता’ का नहीं है, बल्कि एक डांस नंबर है, जो उन्होंने कई साल पहले किया था।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन गजब का गरबा करती हैं। पर इस बार आप उन्हें अलग अंदाज में देखेंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिशा बोल्ड डांस नंबर कर रही हैं। दिशा वकानी का ये अवतार फैंस ने शायद ही पहले कभी देखा हो। इस वीडियो में दिशा वकानी ‘भिगरी गा भिगरी…’ गाने पर थिरकती दिख रही हैं।

वीडियो में दिशा वकानी ने डार्क ब्यू स्कर्ट और बैकलेस चोली स्टाइल टॉप पहना है। बता दें कि दिशा का वायरल हो रहा डांस वीडियो काफी पुराना है। सालों पुराने इस वीडियो में भी दिशा अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रहीं हैं। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दिशा दया बेन वाली छवि तोड़ती नजर आ रही हैं।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट दिशा वकानी के इस अवतार को देखने के बाद फैंस के होश उड़ गए हैं। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने तो कमेंट कहा, ‘टप्पू की मम्मी बिगड़ गई’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘जेठालाल को बताऊं क्या?’ कुछ लोगों को दिशा वकानी की ये परफॉर्मेंस काफी पसंद आ रही है।

बता दें, इससे पहले भी दिशा वकानी का एक डांस नंबर वायरल हुआ था, जिसमें वो गोल्डेन ड्रेस पहन मछुआरों डांस कर रही थीं। गाने का नाम था ‘दरिया किनारे एक बंगलो…’ वैसे दिशा लंबे समय से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो का हिस्सा नहीं हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here