12.1 C
London
Friday, April 19, 2024

यूपी ‘चुनाव’ की वजह से उछाला जा रहा हिजाब मुद्दा, ‘क़ुरान’ देता है ;इजाज़त कोर्ट नहीं कर सकता मौलिक अधिकार ख़त्म

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, कर्नाटक में हिजाब विवाद के लिए राज्‍य की सरकार जिम्‍मेदार है.

उन्‍होंने कहा कि कुरान में हिजाब पहनने का जिक्र है. उन्‍होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने हिजाब विवाद को हवा दी है.

लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, कोर्ट मौलिक अधिकार खत्‍म नहीं कर सकता. उन्‍होंने कहा कि हिजाब विवाद को बड़ा कर मुस्लिम बच्चियों को तालीम लेने से रोका जा रहा है. ओवैसी ने कहा अखिलेश यादव को मुस्लिमों का केवल वोट चाहिए. अखिलेश को मुस्लिमों का सशक्तिकरण नहीं चाहिए. आवैसी ने बीजेपी, कांग्रेस और सपा को चैलेंज देते हुए कहा कि 14 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सभी पार्टियां बस एक बार बोल दें कि उन्‍हें हिजाब वालियों का वोट नहीं चाहिए.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अखिलेश हिजाब विवाद पर चुप हैं. मेरा माना है कि महिलाओं के लिए यह बहुत बड़ा मुद्दा है. मेरे सर पर टोपी पहनने से तकलीफ नहीं होनी चाहिए. वर्षों से स्कूल में लड़कियां हिजाब पहन रही हैं. विवाद वहां की बीजेपी सरकार ने खुद शुरू किया है. उन्होंने इसे मुद्दा बनाया है. कोर्ट मौलिक अधिकार खत्‍म नहीं कर सकता. ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम बच्चियों को तालीम से रोका जा रहा है. बच्चियां पहले से ही हिजाब पहन रही हैं. कुरान हिजाब पहनने की इजाजत देती है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

1 COMMENT

  1. Ovaisi ko ab ye mudda “Maulik Adhikaaron” ka lag raha hai. Yahin jab unkey apney pradesh me Hinduon ke adhikaron ko dabaya jaata hai toh “Maulik Adhikaar” kahan ghus jatey hain.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here