मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में संपन्न आज सम्पन्न हो गई । भव्य और रजवाड़ी स्टाइल में आयोजित शादी समारोह में आज शाम को गोधूलि बेला में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दोनों सात फेरे लेने के बाद एक दूसरे के हमसफर बन गए।
शाही शादी संपन्न होने पर बाराती और घराती कि मिलने की रस्म अदायगी हुई। सात फेरों की रस्म होने और विवाह संपन्न होने के बाद अब देर रात तक पार्टी चलेगी । हालांकि शादी सम्पन्न होने के बाद कई वीआईपी मेहमानों का होटल से निकलना भी शुरू हो गया। शादी में पहुंचे एक्टर अर्जुन कपूर सिक्स सेंस फोर्ट से निकलते हुए स्पॉट हुए ।
एक्टर अर्जुन होटल के बाहर अपनी कार में बैठकर जाते दिखाई दिए। सूत्रों के अनुसार विक्की कौशल बारात लेकर कैटरीना के घर यानी कि होटल सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा के रानी पद्मावती महल के सामने पहुंचे थे। अपनी शादी में अप्सरा की तरह सजी कैटरीना कैफ ने लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ था, तो वहीं विक्की कौशल सफेद शेरवानी में दिखाई दिए।

सूत्रों के अनुसार होटल के मर्दाना महल के सामने ओपन गार्डन में बनाये गए भव्य मंडप में विक्की व कैटरीना ने सात फेरे लिए। यहां पर उनके लिए मंडप सजाया गया था। शादी संपन्न होने पर कुछ मेहमानों का होटल से बाहर निकलना भी शुरू हो गया है।

लेकिन विक्की कौशल और कैटरीना कैफ सहित उनके परिजन और अधिकतर फ़िल्म स्टार और वीआईपी अभी भी होटल में मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार अब देर रात तक पार्टी चलेगी ,जिसमे विक्की और कैटरीना के साथ ही शादी में शामिल होने वाले सभी वीआईपी मेहमान शामिल रहेंगे