9.5 C
London
Wednesday, April 24, 2024

हिन्दू बच्चों को पाल पोसकर बड़ा करने वाली मुस्लिम माँ पर बनी फिल्म, देखे स्टोरी

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

ये फ़िल्म एक धार्मिक मुसलमान महिला थेननदन सुबैदा के बारे में है जिन्होंने श्रीधरन और उसकी दो बहनों रमानी और लीला को अपने तीन सगे बच्चों की तरह पाल कर बड़ा किया. लेकिन इस दौरान सुबैदा ने कभी भी उनसे इस्लाम अपनाने के लिए नहीं कहा.

मलयालम फ़िल्म ‘एन्नु स्वाथम श्रीधरन’ या हिंदी में कहें तो ‘मेरा अपना श्रीधरन’ पर काम तब शुरू हुआ जब ओमान में काम कर रहे श्रीधरन ने 17 जून 2019 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी.

सरल शब्दों में इस पोस्ट में कहा गया था, “मेरी उम्मा को अल्लाह ने बुला लिया है. कृपया उनके लिए दुआ करें ताकि जन्नत में उनका शानदार स्वागत हो.” केरल में मुसलमान मं के लिए अम्मा या उम्मा शब्द का प्रयोग करते हैं.

इस पोस्ट से एक मूल सवाल उठा था कि ‘तुम श्रीधरन हो, तुम अपनी मां को उम्मा क्यों कह रहे हो?’

कोझीकोड से क़रीब 70 किलोमीटर दूर कालीकावू में बीबीसी से बात करते हुए श्रीधरन कहते हैं, “लोग पूछ रहे थे कि तुम कौन हो, वो शायद इसलिए पूछ रहे थे क्योंकि मेरा नाम श्रीधरन है, इसलिए ही लोगों के मन में शक़ था और ये सामान्य बात है.”

‘धर्म परिवर्तन के लिए कभी नहीं कहा’

श्रीधरन ने बताया कि उम्मा ने उन्हें कैसे पाला.

“मेरी मां, उम्मा और उप्पा (पिता) के घर में काम करती थी. मेरी मां (चक्की) और उम्मा के संबंध बहुत अच्छे थे. गर्भावस्था के दौरान मेरी मां गुज़र गई.”

अपनी पोस्ट के अंत में श्रीधरन ने लिखा कि उन्हें अपनाने वाले उम्मा और उप्पा ने कभी भी उनसे धर्म बदलने के लिए नहीं कहा.

वो कहते हैं, “ये मेरे लिए दर्दनाक था क्योंकि मुझे पालने वाली मेरी मां और पिता ने हमें कभी धर्म जाति के बारे में नहीं बताया था. उन्होंने बताया था कि हमें अच्छाई की ज़रूरत है.”

अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले श्रीधरन सवाल करते हैं, “मैंने उम्मा से पूछा था कि उन्होंने हमें इस्लाम में धर्म परिवर्तन क्यों नहीं कराया. उन्होंने जवाब दिया था कि चाहे इस्लाम हो, ईसाई धर्म हो या फिर हिंदू धर्म, सभी एक ही बात सिखाते हैं. वो ये कि सभी से प्यार करो और सबका सम्मान करो.”

उनकी बहन लीला कहती हैं, “मेरी उम्मा मुझे मंदिर जाने देती थीं और भगवान की पूजा करने देती थीं. जब भी हमारा मन करता हम मंदिर जाते. हमें मंदिर जाने तो दिया जाता था, लेकिन उस समय यातायात की सुविधाएं बहुत ख़राब थीं, इसलिए हमें अकेले नहीं जाने दिया जाता था. ऐसे में हम सिर्फ़ त्योहारों या ख़ास मौकों पर ही मंदिर जाते थे और वो हमें लेकर जाती थीं.”

जब वो सुबैदा के घर आए तो क्या हुआ?

अब्दुल अज़ीज़ हाजी और सुबैदा के सबसे बड़े बेटे शाहनवाज़ कहते हैं, “मैं तब सात साल का था. मुझे पता था कि उम्मा उनके घर गई हैं क्योंकि सुबह उनकी मौत हो गई थी. वो शाम को घर लौटीं तो श्रीधरन उनकी बाहों में था.

वो क़रीब दो साल का था. लीला मेरी उम्र की थी और रमानी 12 साल की थी. लीला और रमानी उनके पीछे-पीछे आ रही थीं. उन्होंने बस इतना कहा था कि अब इन बच्चों का कोई नहीं है, ये हमारे घर में रहेंगे.”

शाहनवाज़ कहते हैं, “जब उम्मा घर के भीतर आ गईं तो लीला भी पीछे आ गई, लेकिन रमानी बाहर खड़ी रही. वो हम सबसे थोड़ी बड़ी थी, ऐसे में वो झिझक रही थी. मेरी दादी ने मुझसे कहा कि जाओ उसे घर के अंदर ले आओ.

मैं बाहर गया और हाथ पकड़कर उसे घर में ले लाया. उसके बाद से हम साथ ही पले-बढ़े. हम सब नीचे फ़र्श पर सोते थे. सिर्फ़ जफ़र ख़ान और श्रीधरन को छोड़कर, वे दोनों बहुत छोटे थे और वे उम्मा और उप्पा के साथ ही सोते थे. दादी मां बिस्तर पर सोती थीं और हम तीनों नीचे सोते थे. हमारी छोटी बहन जोशीना का जन्म इसके चार साल बाद हुआ था.”

जब बच्चे बड़े हो रहे थे तो श्रीधरन और जफ़र ख़ान जुड़वा लगते थे. दोनों की उम्र अब 49 साल है. वो साथ में स्कूल जाते और घर पर भी साथ में ही खेलते थे. जफ़र नहीं चाहते थे कि स्कूल में उनकी शैतानियों के बारे में श्रीधरन घर पर आकर उम्मा को बताए तो उन्होंने स्कूल में अलग भाषा की पढ़ाई की और दोनों की क्लास अलग हो गई.

जफ़र ख़ान कहते हैं, “उम्मा श्रीधरन की हर बात पर यक़ीन करतीं, वो उनके बहुत क़रीब था. मां उससे जो भी कहतीं वो मानता और मैं काम करने से बचता रहता.”

“जब हम स्कूल जाते थे तो रमानी हमें छोड़कर अपने स्कूल चली जाती थी जो कुछ और दूर था. जब उम्मा बाहर होतीं और हम स्कूल से आते तो लीला हमें खाना देती.”

क्या शाहनवाज़ और जफ़र को जलन होती थी?

शाहनवाज़ और जफ़र दोनों ही ये बात मानते हैं कि श्रीधरन मां के सबसे पसंदीदा बेटे थे.

क्या शाहनवाज़ को कभी जलन हुई?

“नहीं… बस एक बात मुझे याद आती है कि उम्मा जब उन्हें लेकर घर आई थीं तो मैंने अपनी दादी से पूछा था कि मां गोरे रंग के बच्चों को घर लेकर क्यों नहीं आई हैं. मेरी दादी ने अपनी उंगली होठों पर रखते हुए कहा था कि तुम्हें कभी भी ऐसी बात नहीं करनी है. रंग हमें अल्लाह देता है. मैं खाड़ी के देशों में काम करने के बाद जब घर वापस लौटता था तो मेरी दादी कहती थीं कि मैं विदेश में रहकर गोरा हो गया हूं और वो घर में रहकर काली रह गई हैं.”

जफ़र ख़ान याद करते हैं कि जुमे की नमाज़ के बाद जब वो क़ब्रिस्तान में अपने मां-बाप और दादी की क़ब्र के पास जाते हैं तो जगह हमेशा साफ़ मिलती है. वो कहते हैं, श्रीधरन हमेशा उसे साफ़ कर देते हैं.

तो श्रीधरन आपके लिए क्या हैं? जफ़र ख़ान कहते हैं, “ऐसे तो वो भाई है, लेकिन हमारे लिए वो उससे भी ज़्यादा है. वो हमेशा मेरे साथ रहा है. वो मेरा साथी है.”

श्रीधरन को सबसे ज़्यादा पसंद करती थीं

परिवार के मित्र अशरफ़ कहते हैं, “उम्मा को श्रीधरन सभी बच्चों में सबसे ज़्यादा पसंद था. इसलिए वो जानता था कि इस बात का फ़ायदा कैसे उठाना है. मैंने एक बार अपनी आंखों से ये देखा था. उम्मा स्कूल जाने से पहले बच्चों को दस-दस रुपये देती थीं, जफ़र दस रुपए लेकर बाहर चला गया और श्रीधरन वापस उम्मा के पास आया और बोला कि उसे दस रुपये और चाहिए और उम्मा उसे हर बार दे देतीं.”

लीला उम्मा को कैसे याद करती हैं?

अपने आंसू पोंछते हुए लीला कहती हैं, “उन्होंने हमें बिना किसी परेशानी के बढ़ा किया. मैं यहीं इसी घर में उन्हें माता-पिता मान कर बढ़ी हुई हूं. मेरे पास उम्मा के बारे में बात करने के लिए सिर्फ़ अच्छी यादें ही हैं और ये अनगिनत हैं. मैं आपको बता नहीं सकती कि उनके जाने के बाद मैंने कैसा महसूस किया. जब भी उम्मा की याद आती है मैं बहुत उदास हो जाती हूं.”

श्रीधरन भी उम्मा को याद करते हुए रोने लगते हैं और कहते हैं, “हर किसी के पास अपनी मां के बारे में बताने के लिए अच्छी यादें ही होती हैं, मेरे पास भी सिर्फ़ अच्छी यादें ही हैं.”

शाहनवाज़ ने बताई एक अलग बात

शाहनवाज़ के पास अपनी उम्मा के बारे में बताने के लिए एक अलग अनुभव भी है.

वो बताते हैं, “उनकी मौत के बाद ही हमें पता चला कि उन्होंने कितने लोगों की मदद की थी और किस हद तक की थी. मैं शुरुआत में काम करने खाड़ी गया था और बाद में वहां अपना कारोबार शुरू किया. मुझे पता चला था कि उम्मा ने अपनी 12 एकड़ ज़मीन में से कुछ बेचनी शुरू कर दी है. ये जम़ीन उम्मा को उनके पिता से मिली थी. वो देनदारों का क़र्ज़ चुकाने के लिए ज़मीन बेच रही थीं.”

कोई भी सुबैदा के पास आकर शिक्षा, शादी या इलाज के लिए पैसे मांग लेता था. वो जान-पहचान वाले कारोबारियों को फ़ोन करतीं और मदद करने के लिए कह देतीं. कारोबारी भी इस मदद में अपना हिस्सा जोड़ देते थे और सुबैदा बाद में पैसे चुका देती थीं. वो उधार लेकर भी मदद करती थीं और बाद में उधार चुकाने के लिए ज़मीन का हिस्सा बेच देती थीं.

एक समय ऐसा आया जब स्थानीय मंदिर समिति ने अब्दुल अज़ीज़ से कहा कि वो अपनी पत्नी से कहें कि एक साल तक चंदा देने के बारे में चिंता ना करें क्योंकि उन्हें पता है कि अब सुबैदा के पास पैसे नहीं हैं.

शाहनवाज़ कहते हैं, “वो मंदिर, मस्जिद और चर्च को बराबर चंदा देती थीं. घर के पास भी ज़मीन का एक हिस्सा था जिसे वो बेचना चाहती थीं. मैंने उनसे पूछा कि कितनी क़ीमत है तो उन्होंने कहा 12 लाख. मैंने कहा मुझसे पंद्रह लाख रुपए ले लो और मुझे दे दो. लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि वो ख़रीदार से 12 लाख रुपए में ज़मीन देने का वादा कर चुकी थीं.”

शाहनवाज़ कहते हैं, “हमारी मां ने हम भाई बहनों में से किसी को ज़मीन में कोई हिस्सा नहीं दिया. जिस ज़मीन पर हमारा ये घर बना है वो हमारे पिता की है.”

शाहनवाज़ साल 2018 में खाड़ी से वापस लौटे तब सुबैदा बीमार पड़ गई थीं. जल्द ही शाहनवाज़ ने ज़फ़र ख़ान से भी वापस लौटने के लिए कहा क्योंकि वो अकेले मां की देखभाल नहीं कर पा रहे थे. सुबैदा ने अपने बेटों से कहा था कि श्रीधरन को मेरी बीमारी के बारे में मत बताना वरना वो ओमान में अपनी नौकरी छोड़कर घर आ जाएगा.

“हमने ये सुनिश्चित किया कि वो अपनी पत्नी के साथ पास ही रहे, लेकिन उम्मा से दूर.”

फिर शाहनवाज़ कहते हैं, “जब उम्मा का इंतेकाल हो गया और हमने श्री का चेहरा देखा तो हमें एहसास हुआ कि लोग हममें फ़र्क़ देखते थे, लेकिन वास्तव में हम अब भी एक ही हैं.”

फ़िल्म कैसे बनी?

इस फ़िल्म को सिद्दीक़ परवूर ने बनाया है जिनकी पिछली फिल्म ‘थाहीरा’ गोवा में भारत के 51वें अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल में प्रदर्शित हुई थी.

सिद्दीक़ को श्रीधरन की पोस्ट के बारे में पता चला और उन्होंने उसी वक्त ‘एन्नु स्वाथम श्रीधरन’ बनाने का फ़ैसला किया.

बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने बताया, “इस कहानी में मानवता को दर्शाने की कोशिश की गई है. हमारे समाज को इसके बारे में जानने की बहुत ज़रूरत है.”

उन्होंने कहा कि कोई देश तभी विकसित हो सकता है जब वहां मानवता को महत्व दिया जाए.

सिद्दीक़ को इस फ़िल्म का निर्माता ढूंढने में काफ़ी समय लगा. लेकिन अब जब फ़िल्म की काफ़ी तारीफ़ हो रही है, तो उन्हें ऐसे व्यक्ति का इंतज़ार है जो फ़िल्म को थियेटर तक पहुंचा सके.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Ahsan Ali
Ahsan Ali
Journalist, Media Person Editor-in-Chief Of Reportlook full time journalism.

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img