बी-टाउन के सुपरस्टार सलमान खान (Panvel Farmhouse Reality) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं.
देर रात सलमान खान को सांप ने काट लिया था. सलमान खान के साथ ये घटना तब हुई जब सलमान खान अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर थे. देर रात ही सलमान खान को अस्पताल लेकर जाना पड़ा. हालांकि अभी सलमान खान की तबीयत सही बताई जा रही है.

सलमान को सांप ने काटा
25 दिसबंर यानि क्रिसमस की रात सलमान खान के लिए काफी दर्द भरी रही. देर रात जब सभी क्रिसमस सेलिब्रेशन कर रहे थे तभी सांप ने सलमान खान को काट लिया. एक्टर अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में मौजूद थे. सलमान खान अपना ज्यादा समय पनवेल वाले फार्म हाउस में बीताते हैं. कई बार उनके फॉर्म हाउस से उनकी तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं. लेकिन देर रात सलमान खान को सांप ने काट लिया जिसके तुरंत बाद उन्हें मुबंई के कामोथे M.G.M. Hospital हॉस्प्टिल में भर्ती कराया गया.

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सलमान खान अपने फार्म हाउस में दोस्तों के साथ मौजूद थे. यहां सलमान खान अपने दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. इस दौरान उन्हें एहसास हुआ कि उनके हाथ में कोई चीज चुभी है. इसके बाद जब उन्होंने इधर- उधर नजरें घुमाई तो उनकी नजर सांप पर गई.

सांप देखकर सलमान खान पूरी तरह से डर गए. तभी सलमान को लगा की उन्हें सांप ने काट लिया है. इसके बाद सलमान खान को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया. जिसके बाद 5-6 घंटे सलमान खान अस्ताल में रहे.

जंगलों में बसा है फार्म हाउस
खबरों की मानें तो सलमान खान का फार्म हाउस (Panvel Farmhouse Reality) काफी बड़ी जगह में है. जिसके आस-पास काफी घने जंगल भी हैं. सलमान खान को फार्म हाउस के पास पहले भी सांप दिखाई दिये थे, जिसके बाद उन्होंने फार्म हाउस की देख-रेख करने वालों को सावधानी बरतने की हिदायत भी दी थी. ऐसा पहला मौका था जब सलमान खान सांप के शिकार बने हैं बहरहाल अब सलमान खान को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया है और वो पूरी तरह से ठीक हैं.