27.1 C
Delhi
Wednesday, September 27, 2023
No menu items!

हर हर शंभू गाने की सिंगर फरमानी नाज के पिता और भाई ने की डकैती, पड़ेगा सिंगर के करियर पर असर

- Advertisement -
- Advertisement -

सिंगिंग सेंसेशन फरमानी नाज उन राइजिंग स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है. ‘हर हर शंभू’ गाकर रातोंरात स्टार बनीं फरमानी नाज ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. फरमानी नाज सिंगिंग की दुनिया में एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं. फरमानी ने कड़ी मेहनत करके अपना नाम बनाया है, लेकिन अब सिंगर के भाई और पिता ने ऐसी हरकत कर दी है, जिसकी वजह से फरमानी एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं.

आपको जानकर हौरानी होगी, लेकिन सच यही है. फरमानी नाज के सगे भाई को डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. डकैती के मामले में सिंगर के पिता और जीजा का नाम भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, मेरठ के सरधना पुलिस ने निर्माणाधीन साइड पर लूट और डकैती करने वाले आठ बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है. इन बदमाशो में से एक फरमानी नाज का सगा भाई भी है. फरमानी का भाई अरमान भी डकैती के मामले में शामिल था. इतनी ही नहीं फरमानी नाज के पिता आरिफ और जीजा इरशाद का नाम भी डकैती के मामले में सामने आया है. फरमानी के भाई को तो पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है, लेकिन सिंगर के पिता और जीजा फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

- Advertisement -

डकैती भले ही फरमानी नाज के भाई, पिता और जीजा ने की है, लेकिन इस मामले में नाम फरमानी का ही उछल रहा है. फरमानी ने कड़ी मेहनत और संघर्षों के बाद एक बड़ा मुकाम हासिल किया और समाज में इज्जत कमाई. लेकिन अब भाई और पिता की करतूत की वजह से फरमानी के परिवार का नाम खराब हो रहा है. वे सवालों के घेरे में हैं.

ऐसे में फरमानी नाज के करियर पर भी इसका असर पड़ सकता है, क्योंकि कहते हैं ना कि गलती कोई एक करता है, लेकिन भुगतता कोई और है. अपने भाई और पिता पर लगे डकैती के मामले पर फरमानी नाज ने अभी कोई रिएक्शन नहीं दिया है. अब देखते फरमानी पर इसका कैसा असर पड़ता है. 

फरमानी नाज की बात करें तो उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत रियलिटी शो इंडियन आइडल से की थी. फरमानी सिंगर के तौर पर अपनी पहचान बनाने के लिए शो में आई थीं. फरमानी सिलेक्ट भी हो गई थीं, लेकिन फिर उन्हें बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था. लेकिन सोशल मीडिया ने फरमानी की किस्मत बदल दी. फरमानी का हर हर शंभू गाना इतना वायरल हुआ कि वो रातोरात स्टार बन गईं.

फरमानी के भजन गाने पर काफी विवाद भी हुआ. मुस्लिम ने फरमानी के भजन गाने को शरीयत के खिलाफ बताया.. ऐसे में फरमानी के भाई और पिता के डकैती करना का मामला उनके करियर पर भी बुरा असर डाल सकता है.

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khan
Jamil Khan is a journalist,Sub editor at Reportlook.com, he's also one of the founder member Daily Digital newspaper reportlook
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img