10.9 C
London
Friday, April 19, 2024

सनी लियोनी के नए गाने पर विवाद, हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का लग रहा आरोप

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

बॉलीवु़ड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) का नया ‘मधुबन (Madhuban)’ रिलीज के साथ विवादों में आ गया है. सनी लियोनी के इस गाने से सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी नाराज नजर आ रहे हैं. यूजर्स लगातार सनी लियोनी पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा रहा हैं. दरअसल, सनी ने अपने इस गाने के रिलीज होने के बाद एक ट्वीट करते हुए लोगों से पूछा कि ‘क्या आपने इसे देखा?’

सनी लियोनी के इस ट्वीट के बाद लोग उनसे नाराज होते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, ‘यह बकवास है और हिंदू भावनाओं को आहत करने का एक और प्रयास है!’, वहीं अन्य ने लिखा, ‘यह तो बुरा हुआ. कृपया देवताओं के किसी भी नाम या शब्दों का उपयोग करने से बचना चाहिए जो धार्मिक हैं या किसी भी धर्म से जुड़े हैं. ऐसे और भी कई शब्द हैं जिनसे आप लोग गाने बना सकते हैं. इसलिए किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं

ट्वीटर पर नाराज दिखे लोग
वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है, आपके पास गीत के लिए कोई अन्य नाम नहीं है या सिर्फ गीत के लेखक के पास मधुबन और हमारी राधा मां को किसी भी कीमत पर बदनाम करने के कुछ तरीके हैं.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हर कोई इस गाने की रिपोर्ट करे. मेरे भगवान को बदनाम करना आपका अधिकार नहीं है. इस गाने को हटाओ और बोल बदलो.’

बता दें, सारेगामा ने बुधवार को लोकप्रिय गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) और सनी लियोनी (Sunny Leone) की सुपरहिट जोड़ी के साथ मिलकर डांस ट्रैक ‘मधुबन’ लॉन्च किया. इस गाने में सनी लियोन का धमाकेदार डांस देखते ही बन रहा है, जिसे बॉलीवुड के पसंदीदा नृत्य उस्ताद गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ और निर्देशित किया गया है.

वायरल हो रहा गाने का वीडियो
वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अब यह गाना वायरल भी हो रहा है. इस गाने के रिलीज पर सनी लियोनी ने कहा, ‘मैं भाग्यशाली रही हूं कि दर्शकों ने मेरे सभी गीतों को पसंद किया है, जिसमें मैंने अपना नृत्य भी दिखाया है और यह इसे एक पायदान ऊपर ले जाता है. ‘मधुबन’ को सोशल मीडिया पर फैंस का अपार प्यार मिला है. इस गाने का हिस्सा बनना बहुत अच्छा है, जो 2021 को शैली में अलविदा कहेगा और 2022 का धमाकेदार स्वागत करेगा.’

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here