नई दिल्ली। कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी ने कहा है कि नूपुर शर्मा को ‘बलि का बकरा’ नहीं बनाया जाना चाहिए।
चौधरी ने कहा कि देश का माहौल बिगाडऩे के लिए असली दोषी भारतीय जनता पार्टी है और नूपुर शर्मा को सिर्फ बलि का बकरा बनाया जा रहा है इसलिए नूपुर की बजाय भाजपा देश की जनता से माफी मांगे।
- Advertisement -
गौरतलब है कि नूपुर शर्मा को लेकर उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को तल्ख टिप्पणी की और कहा कि उनके बयान के कारण देश में गुस्सा है तथा उदयपुर की घटना भी इसी गुस्से के माहौल का परिणाम है। न्यायालय ने सख्त लहजे में कहा कि उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।