8.7 C
London
Saturday, April 27, 2024

कप्तानी छीनी तो बोले शिखर धवन “खाली हाथ आया था खाली हाथ जाना है”

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच मैच खेलेगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। वहीं, आइपीएल 2023 में शिखर पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

आइपीएल में 2014 में शिखर धवन को सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान बनाया था, लेकिन आधे मैच के बाद ही उनसे कप्तानी छीन ली गई थी। पंजाब ने मयंक अग्रवाल को कप्तानी से हटाकर शिखर को कप्तान बनाया है। इएसपीएनक्रिक इन्फो ने एक कार्यक्रम में शिखर से कप्तानी को लेकर बातचीत की।

मयंक अग्रवाल को हटाने पर दिया मजेदार जवाब

मयंक अग्रवाल को पंजाब के कप्तान पद से हटाए जाने और उनको कप्तान बनाए जाने के सवाल पर शिखर ने मजेदार जवाब दिया। शिखर ने कहा, काम आते हैं और चले जाते हैं, कोई चिंता नहीं। हमने खाली हाथ आना है, खाली हाथ ही जाना है। ये सब तो यहीं रह जाना है।”

अपनी कप्तानी में टीम को जीताई है सीरीज

शिखर ने आगे कहा, “ठीक है, मुझे इसे इस तरह या उस तरह से करना है, यह कहते हुए मैं खुद पर वह भार नहीं डालना चाहता। मैं सिर्फ हमारी टीम के लक्ष्यों के आधार पर खेल खेलूंगा, टीम क्या मांग करती है, उसे क्या चाहिए।”

- Advertisement -spot_imgspot_img
Ahsan Ali
Ahsan Ali
Journalist, Media Person Editor-in-Chief Of Reportlook full time journalism.

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img