पैगंबर मोहम्मद साहब ( peace be upon him) के खिलाफ कथित टिप्पणी करने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को भारतीय जनता पार्टी द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद अरब देशों ने भारत को आंख दिखाने की कोशिश की है।
खाड़ी देशों में भारत के उत्पादों के बायकॉट की मुहिम चलाई जा रही। इसी बीच फिल्म एक्टर कमाल आर खान (KRK) ने एक ट्वीट किया। जिसका लोग जवाब देने लगे।
KRK का ट्वीट : फिल्म एक्टर द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया कि खाड़ी देश के लोग भारतीय उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं इसलिए अब भक्तों को तेल और पेट्रोल का बहिष्कार करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि यह 8 सालों में पहली बार हो रहा है कि जब बीजेपी पूरे दम के साथ कह रही है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है। यह भी 8 साल में पहली बार है कि मुस्लिम देश एक साथ खड़े होकर भारत की आलोचना कर रहे हैं।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने लिखा कि यह भी 20 सालों में पहली बार है कि मुस्लिम देश भारत से माफी मांगने की बात कर रहे हैं। के आर के द्वारा किए गए ट्वीट पर को सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेते हुए जवाब दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बीजेपी प्रवक्ता की वजह से भारत की आलोचना करना सही नहीं है।
You must log in to post a comment.