मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के भाजपा नेता रंजीत सिंह गुणवान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। भाजपा नेता गुणवान के निधन से पूरे जिले के लोग दुखी नजर आये। आष्टा के मौजूदा विधायक रघुनाथ मालवीय भी अंतिम दर्शन में शामिल होने पहुंचे, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग खिंचाई करने लगे।
भाजपा नेता की फिसली जुबान
रघुनाथ मालवीय पहुंचे थे वरिष्ठ नेता को अंतिम विदाई देने लेकिन माइक पकड़कर भाषण देते वक्त उनकी जुबान फिसल गई और वहां मौजूद हर कोई उनका मुंह देखने लगा। दरअसल माइक पर बोलते बोलते भाजपा विधायक ने श्रद्धांजलि देने की जगह लोगों को बधाई दे डाली। रघुनाथ मालवीय का यह भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग खिंचाई कर रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं:
वीडियो शेयर कर पत्रकार ब्रजेश राजपुत ने लिखा कि ‘वाह नेताजी.. आष्टा के भाजपा विधायक रघुनाथ मालवीय ने पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो शोकाकुल लोगों को बधाई दे डाली।’ राहुल राज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘रटे रटाये फॉरमेट का यही नतीजा होता है।’ मनमिंदर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अभी इनके ही एक नेता भांग और गांजा को बढ़ावा देने की बात कर रहे थे, फिर तो हो सकता है कि वो डीजे भी बजवा देते!’
समर्थ सिंह राजपूत ने लिखा कि ‘विधायक जी श्रद्धांजलि और बधाई में फर्क़ नहीं जानते?’ रचना नाम की यूजर ने लिखा कि ‘बहुत बढ़िया, और ऐसे लोगों से हम उम्मीद लगाए बैठे हैं।’ सौरभ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘देख रहा है बिनोद, कैसे शोक सभा में भी बधाई दिया जा रहा है।’ आनंद कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनके दिमाग में सिर्फ वोट दौड़ रहा होता है।’
यहां देखिए वीडियो
महेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इन्होंने देश को बर्बाद कर दिया है फिर भी अंधभक्त जनता इनके ऊपर विश्वस रखती हैं कि यह देश को आबाद कर रहे हैं।’ प्रवीण नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वाह नेताजी ! व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के छात्र ऐसे ही रहते हैं।’ विकास नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बोलना है तो कुछ भी बोल दो, बस बोल दो!’
बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता के निधन के बाद शोकसभा में शामिल रघुनाथ मालवीय श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे लेकिन बोलते-बोलते वह बधाई दे गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने विधायक को टोका तो उन्हें गलती का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने श्रद्दांजलि दी।