काबुल. अफगानिस्तान के तमाम बड़े शहरों पर कब्जा करने के बाद अब तालिबान ने राजधानी काबुल (Taliban Enters Kabul) में एंट्री मार ली हैं. तालिबान के अधिकारियों ने दावा किया है कि वो अगले दो घंटे में काबुल पर भी कब्जा कर लेंगे.
समाचार एजेंसी एफपी के मुताबिक काबुल के स्थानीय लोगों ने भी तालिबानियों के वहां पहुंचने की पुष्टि कर दी है. इससे पहले अफगानिस्तान के एक सांसद और तालिबान ने कहा कि तालिबान ने काबुल से महज कुछ दूर पश्चिम में स्थित एक प्रांतीय राजधानी पर कब्जा कर लिया है.
दो दशक की लड़ाई के बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटों बलों की संपूर्ण वापसी से पहले तालिबान देश पर हर ओर से कब्जा करता जा रहा है. राजधानी काबुल के बाहरी इलाकों में प्रवेश से पूर्व रविवार सुबह चरमपंथी संगठन ने जलालाबाद पर कब्जा कर लिया था.
अफगानिस्तान की राजधानी की तरफ तालिबान के आगे बढ़ने के बीच राजनीतिक वाहनों के काबुल में अमेरिकी दूतावास से रवाना होने के क्रम में हेलीकॉप्टर परिसर पर उतर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि दूतावास की छत से रविवार को धुएं का गुबार उठने के साथ हेलीकॉप्टर तेजी से आ-जा रहे हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि भीतर मौजूद राजनयिकों ने संवेदनशील दस्तावेजों को मिटाना शुरू कर दिया है.
You must log in to post a comment.