अब से यूपी में बिना अनुमति के कोई भी धार्मिक जुलूस या जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा.
योगी सरकार ने सोमवार को इस संबंध में एक अहम आदेश जारी किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुसार प्रदेश में अब से जुलूस निकालने से पहले आयोजकों से अमन-चैन कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाएगा.
मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘अब से बिना अनुमति कोई जुलूस या धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा. अनुमति के पूर्व आयोजक से शांति एवं सदभाव बनाए रखने का शपथ पत्र लिया जाएगा। जो पारंपरिक हैं उन्हें ही धार्मिक जुलूस निकालने की अनुमति होगी, नए कार्यक्रमों को अनावश्यक रूप से अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
रामनवमी-हनुमान जयंती पर सामने इस तरह की हिंसा की घटनाएं
गौरतलब है कि योगी सरकार का यह आदेश ऐसे समय में दिया गया था जब रामनवमी और हनुमान जयंती के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों में जुलूसों के दौरान हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. इसके अलावा हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी हिंसा हुई।