8.3 C
London
Friday, April 19, 2024

सलमान खान को ‘बदनाम’ करने के उद्देश्य से बनाए गए गेम पर कोर्ट ने लगाया प्रतिबंध

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

मुंबई, 8 सितंबर : मुंबई की एक अदालत ने ‘सेलमोन भोई’ नामक एक ऑनलाइन मोबाइल गेम पर अस्थायी रूप से पाबंदी लगा दी है जो कथित तौर पर ‘हिट एंड रन’ की एक घटना पर आधारित है जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान शामिल थे. दीवानी अदालत के न्यायाधीश के. एम. जायसवाल ने सोमवार को आदेश जारी किया था जिसकी प्रति मंगलवार को प्राप्त हुई.

अदालत ने गेम बनाने वाली कंपनी पैरोडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों को गेम तथा अभिनेता से जुड़ी किसी भी सामग्री के प्रसार, उसे पेश करने, पुनः पेश करने और पुनर्निर्माण करने पर पाबंदी लगा दी है.

अदालत ने गेम के निर्माताओं को गूगल प्ले स्टोर तथा अन्य मंचों से गेम को तत्काल हटाने का भी निर्देश दिया है. अदालत ने कहा, “गेम और उसकी तस्वीरों को देखकर प्रथम दृष्टया लगता है कि यह वादी (खान) की पहचान से मिलती हैं और उससे जुड़े हिट एन्ड रन मामले से संबंधित हैं.”

अदालत ने कहा कि खान ने कभी इस गेम के लिए अपनी सहमति नहीं दी. आदेश में कहा गया. “जब वादी ने इस गेम के निर्माण के लिए अपनी सहमति नहीं दी, जो कि उनकी पहचान और उनके खिलाफ मामले से बिलकुल मिलता जुलता है, तो उनके निजता के अधिकार का निश्चित तौर पर हनन हुआ है और उनकी छवि को भी नुकसान हुआ है.” 

अदालत ने कहा कि गेम के निर्माताओं ने खान की पहचान और लोकप्रियता को आर्थिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया. खान ने गेम बनाने वालों के खिलाफ पिछले महीने याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि “सेलमोन भोई” का उच्चारण, खान के प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय उनके नाम “सलमान भाई” से मिलता जुलता है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here