Taj Mahal Controversy: ताजमहल के तहखाने में बंद 22 कमरों पर मचे घमासान के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने कमरों की तस्वीरों को सार्वजनिक कर दिया है.
ये तस्वीरें जनवरी 2022 के न्यूजलेटर के रुप में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की साइट पर भी सभी के लिये मौजूद हैं.
इन तस्वीरों को साझा करने का मकसद कमरों के लेकर फैलाई जा रही अफवाहों को रोकना है. आपको बता दें कि ताजमहल के 22 कमरों को खोलने की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि आप एक समिति के माध्यम से तथ्यों की खोज की मांग कर रहे हैं, आप होते कौन हैं, ये आपका अधिकार नहीं है और ना ही ये आरटीआई अधिनियम के दायरे में, हम आपकी दलील से सहमत नहीं हैं.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा था कि कमरे को खोलने की मांग के लिए किसी भी ऐतिहासिक शोध की जरुरत है. हर रिट याचिका पर विचार करने में सक्षम नहीं है ये याचिका खारिज की जाती है.

इससे पहले हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार भी लगायी थी. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा था कि इस मुद्दे पर रिसर्च करो, इसके लिये एमए, पीएचडी करो, कोई ना करने दें तो हमारे पार आओ.