उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में आयोजित की गयी धर्म संसद में हिन्दुत्वादियों ने मुसलमानों की म्यांम्मार की तरह सामूहिक हत्या/नरशंहार के नारे और अपील की थी, लोगों को मुसलमानों की हत्या करने के लिए शपथ दिलवाई गयी थी, अब एक मामला फिर से सामने आया है, सोशल मीडिया में पांच जनवरी का एक वीडियो वॉयरल हो रहा है जिसमे आरएसएस के कट्टरपंथी हिन्दू समाज के लोगों को मुसलमानों के खिलाफ भड़का रहे हैं और उन्हें शपथ दिला कर मुसलमानों के साथ काम करेने, ख़रीद-बिक्री करने से मना कर रहे हैं
इस वीडियो में जो वाक्य बोले गए हैं वो इस तरह से हैं
– शपथ लेते हैं आज से हम हिन्दू किसी मुस्लमान व्यक्ति से सामान का ख़रीदी बिक्री नहीं करेंगे
– आज से हम हिन्दू किसी मुस्लमान व्यक्ति को अपनी ज़मीन लीज़ ”पट्टे पर” या बिक्री नहीं करेंगे
- Advertisement -
– अगर किसी व्यक्ति ने ज़मीन लीज़ में दिया हुआ है, उसकी तत्काल वापसी कराएँगे
– आज से हम हिन्दू मुसलमानों के यहाँ मजदूरी एवं अन्य कार्य के लिए नहीं जाएंगे
– जो फेरी वाले हमारे गॉंव में आते हैं, हमारे छेत्र में आते हैं, गॉंव में उनका जाँच उपरांत यदि हिन्दू है तभी ख़रीदी करेंगे अन्यथा नहीं ख़रीदेंगे