मुंबई:बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने अपनी फिटनेस से सबको हैरान कर दिया है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो फोटो का कोलॉज शेयर किया है. अरशद के बाइसेप्स वाले ट्रांसफॉर्मेशन को देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने तो लिखा डाला कि ऐसी ‘बॉडी को John Cena की भी नहीं है सरजी’.

अरशद वारसी ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन वाली लुक शेयर कर ये तो बता दिया है कि ये सब किसी नए प्रोजेक्ट के लिए कर रहे हैं,लेकिन अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में खुलासा नहीं किया है.
अरशद वारसी के इस जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को देख जहां फैंस लिखा रहे हैं कि ‘भाई बोले तो एकदम कड़क’ तो वहीं रणवीर सिंह भी चौंक उठे हैं.

अरशद के कुछ फैंस को लग रहा है कि एक्टर का ये नया लुक उनकी वेबसीरीज ‘असुर’ के अगले सीजन के लिए है. असुर को लेकर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
अरशद वारसी अपने फैंस के बीच सर्किट के नाम से फेमस हैं. इसीलिए एक फैंन ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा ‘आइला सर्किट भाई अब मुन्ना भाई माफिक बॉडी बनाइला है’ तो दूसरे ने लिखा ‘सर्किट बना मुन्ना भाई’

अरशद वारसी अपने कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं. यूं तो उन्होंने कई फिल्में की हैं लेकिन संजय दत्त के साथ आई फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से असली पहचान मिली.
अरशद वारसी ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग पूरी की है.अरशद के इस ट्रांसफॉर्मेशन पर एक फैंस ने कमेंट में लिखा ‘और करो अक्षय सर के साथ मूवी’.

‘बच्चन पांडे’ के मेकर्स इस फिल्म को अगले साल 26 जनवरी कोरिलीज करने की योजना बना रहे हैं.