भाजपा नेता कपिल मिश्रा को ईमेल पर धमकी मिली है। उसने ईमेल का स्क्रीनशॉट ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। उसको मेल किसी अकबर आलम के नाम से किया गया है।
कपिल मिश्रा ने जो स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है, उसमें लिखा है, ”कपिल मिश्रा आतंकवादी तुमको ज्यादा दिन तक जीने नहीं देंगे। तुम को गोली मारने के लिए मेरे आदमी का प्लानिंग बन गया है।”
- Advertisement -
उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद कपिल मिश्रा ने विभिन्न माध्यमों से अपील कर लोगों से रुपये इकट्ठे कर कन्हैया के परिजनों को एक करोड़ रुपये सौंपे थे।