टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पिंकू का किरदार निभाने वाले शेख अजहर अब बड़े हो गए हैं और उन्होंने गजब का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

अजहर शेख पिछले कई सालों से शो में पिंकू का किरदार निभा रहे हैं. वह टप्पू सेना का हिस्सा हैं. फैंस उन्हें स्क्रीन पर बढ़ते हुए देखा है

अब अजहर शेख बड़े हो गए हैं और इसके साथ ही उन्होंने कमाल का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया है

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजहर ने अपने शरीर पर साल 2019 से काम करना शुरू किया था. अब उनकी मसल्स और बॉडीशेप उभरकर दिखने लगी है.

अजहर अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जो आते ही वायरल हो जाती हैं.

अजहर शेख ने अपने फिटनेस गोल को पूरा कर लिया है. बस अब इसे बनाए रखने के लिए वर्कआउट पर फोकस करते हैं.

अजहर शेख के इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी फैन फॉलोइंग है

वह एक बाल कलाकार के रूप में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकारों में शामिल हुए थे