4.2 C
London
Friday, April 26, 2024

तालिबान ने दिया अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम को समर्थन का भरोसा, कप्तान से मुलाकात कर कही ये बात

हक्कानी ने साथ ही कहा कि तालिबान देश की क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों की परेशानियों पर तुरंत कार्रवाई करेगा. इस दौरान खिलाड़ियों ने भी हक्कानी और उनके साथियों का आभार जताया और उम्मीद जताई कि तालिबान देश में क्रिकेट को लगातार सपोर्ट देता रहेगा

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

अफगानिस्तान (Afghanistan) में क्रिकेट को लेकर अटकलें और आशंकाएं जारी हैं. देश में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से लोगों का जनजीवन बदल चुका है और क्रिकेटरों के लिए भी स्थिति फिलहाल तो कुछ अलग नहीं है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) की पाकिस्तान के साथ होने वाली वनडे सीरीज को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है.

लेकिन अब तालिबान की ओर से क्रिकेट में किसी भी तरह की दखलंदाजी न करने का बयान आया है. तालिबान के एक बड़े अधिकारी ने अफगानिस्तान के क्रिकेटरों से मुलाकात के बाद उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह देश में क्रिकेट को पूरी तरह से समर्थन देते रहेंगे.

अफगानिस्तानी समाचार वेबसाइट आरियाना न्यूजकी रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के राजनीतिक खेमे से जुड़े नेता अनस हक्कानी ने हाल ही में अफगानिस्तान टीम के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अधिकारियों असदुल्लाह और नूर अली जादरान से मुलाकात की. इस दौरान हक्कानी ने कहा कि 1996 से 2001 के बीच उनके राज के दौरान ही देश में क्रिकेट की शुरुआत हुई थी और वह आगे भी देश में इस खेल के लिए अपना समर्थन जारी रखेंगे.

खिलाड़ियों की परेशानी को सुलाझाने का भरोसा

हक्कानी ने साथ ही कहा कि तालिबान देश की क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों की परेशानियों पर तुरंत कार्रवाई करेगा. इस दौरान खिलाड़ियों ने भी हक्कानी और उनके साथियों का आभार जताया और उम्मीद जताई कि तालिबान देश में क्रिकेट को लगातार सपोर्ट देता रहेगा. बीते सप्ताह की काबुल में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर में तालिबानी लड़ाकों के घुसने की खबरें और तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें कुछ क्रिकेटर भी उनके साथ दिखे थे.

पाकिस्तान के साथ साथ सीरीज अधर में

अफगानिस्तान को अगले महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. इसकी मेजबानी अफगानिस्तान को करनी थी, लेकिन देश में पिछले एक महीने में जिस तेजी से हालात बदले, उसके कारण इस सीरीज के आयोजन के लिए श्रीलंका को चुना गया. हालांकि, तालिबान के काबुल पर कब्जे के बाद वहां से विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी गई और इसके कारण अफगानिस्तानी टीम के श्रीलंका पहुंचे को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इसको देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी सीरीज के लिए टीम के चयन को टाल दिया है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here