हरिद्वार धर्मसंसद और दिल्ली के एक कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने उत्तराखंड सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.
याचिका में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाज़ी की निष्पक्ष और SIT जांच की मांग की गई है. याचिकाकर्ता ने भड़काऊ भाषण देने वालों की तुंरत गिरफ्तारी और उन पर मुकदमा चलाने की मांग भी की है.
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को लाइक कर लें.