भारत में पिछले दो साल से कोरोना महामारी ने हर किसी का हाल बेहाल कर दिया हैं। वही कोरोना महामारी में कई एक्टर्स ने दिक्कतों का सामना किया हैं। कोरोना महामारी में काम ना मिलने के चलते उनके स्वास्थ के साथ उन्हें आर्थिक तंगी भी झेलनी पद रही हैं। ऐसे में इन एक्टर्स ने बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स से मदद की गुहार भी लगाई।
ऐसे में अब आपको बता दे कि सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में नजर आ चुकी सीनियर एक्ट्रेस सुनीता शिरोल (Sunita Shirole) भी इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने मदद की गुहार लगाई हैं। आपको बता दे कि एक्ट्रेस सुनीता शिरोल फिल्म ‘शापित’, ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘मेड इन चाइना’ में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं। लेकिन आज, वह कई स्वास्थ्य बीमारियों के कारण अपने बिस्तर तक ही सीमित हैं। ई टाइम्स के अनुसार एक्ट्रेस सुनीता शिरोल इस वक्त स्वास्थ से जुडी दिक्कतों का सामना कर रही हैं। ऐसे में वह आर्थिक तंगी भी झेल रही हैं।

ई टाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार सुनीता ने कहा,‘ जब मई काम कर रही थी तब मेरे पास सेविंग्स थे लेकिन कोरोना महामारी के चलते मैं काम नहीं कर पा रही हु। ऐसे में कोरोना के दौरान मैंने अपने सेविंग्स से गुजारा किया। लेकिन अब मैं आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रही हूँ। दुर्भाग्य से, मुझे उस समय किडनी में संक्रमण और घुटने में तेज दर्द होने लग गया था जिसके बाद मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। मेरे लिए वह काफी बुरा वक्त था, लेकिन उससे ज्यादा बुरा तो मेरे साथ तब हुआ जब मैं अस्पताल में दो बार गिर गई और गिरने की वजह से मेरा बायां पैर टूट गया। मैं इसे अब और नहीं मोड़ सकती। मेरी पहले भी एंजियोप्लास्टी हो चुकी है और मैं फ़िलहाल दूसरी बीमारियों से भी काफी ज्यादा जूझ रही हूं।’

वही एक्ट्रेस ने आगे कहा की सेविंग्स ना होने की वजह से रहने के लिए दिक्कत हो रह था। ऐसे में फ़िलहाल में एक्ट्रेस नुपुर अलंकार (Nupur Alankar) के घर पर रह रही हैं।जिन्हें वह पिछले 3 महीने से रेंट भी नहीं दे पाई हैं। क्योंकि उनके पास कोई भी सेविंग बची ही नहीं थी। सिंटा के कहने पर नुपुर ने उन्हें अपने घर में जगह दे दी और उनके लिए एक नर्स भी अरेंज कर दिया है। लेकिन सुनीता सिरोल फिलहाल काम करना चाहती हैं मगर खराब तबीयत के चलते वह ऐसा नहीं कर पा रही हैं। और इस वजह से उन्हें इस वक्त आर्थिक मदद की जरूरत है ताकि वह तो दोबारा खड़ी हो सके।
अपने पुराने पलों को याद करते हुए सुनीता ने कहा,’मैंने अपने पुराने दिनों में बहुत कुछ कमाया है और बहुत से जरूरतमंदों की मदद की है। तब मैंने कभी नहीं ऐसा सोचा ही था कि मैं अपने जिंदगी के इस मुकाम पर आ खड़ी हो जाउंगी। उनके लिए आज दिन निकाल पाना बेहद मुश्किल है और उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने अपने मुश्किल दिनों के लिए भरपूर पैसे जमा नहीं किए और ना ही मुंबई में कोई घर खरीदा। ऐसे में यह देखनेवाली बात होगी की एक्ट्रेस सुनीता शिरोल को मदद करने के लिए और कितने हाथ आगे आते हैं। क्या भाईजान सलमान खान भी एक्ट्रेस की मदद कर पाएंगे यह आनेवाले दिनों में पता चलेगा।