सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया। इस दौरान शमशान भूमि पर टीवी के कई स्टार्स की भीड़ मौजूद थी। साथ ही शमशान भूमि के बाहर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। ऐसे में पुलिस के लिए सुरक्षा के साथ इस बात का ध्यान रखना जरूरी था कि कोई भी शमशान भूमि के भीतर ना पहुंचे।

ताकि परिवार की निजता का ध्यान रखा जा सके। लेकिन इसी दौरान ओशिवारा शमशान घाट पर सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन के लिए कई दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच संभावना सेठ और उनके पति अविनाश द्विवेदी की मुंबई पुलिस के साथ लड़ाई हो गई।
इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जहां पर संभावना सेठ के पति अविनाश द्विवेदी ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि शमशान भूमि के गेट पर एंट्री लेते वक्त पुलिस ने उन्हें थप्पड़ मारा है। विरल भयानी और BollywoodPap ने ये वीडियो पोस्ट किया है।

संभावना सेठ उनके पति अविनाश इस वीडियो में संभावना सेठ उनके पति अविनाश और उनके साथ कुछ अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। जो कि मुंबई पुलिस से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में संभावना सेठ कह रही हैं कि पुलिस ने उनके पति अविनाश को थप्पड़ मारा है। वहीं पुलिस ये कह रही है कि उन्होंने थप्पड़ नहीं मारा है
अविनाश और संभावना सेठ लेकिन अविनाश को आम जनता समझकर पुलिस ने उन्हें गेट के बाहर भेजने की कोशिश की। इसी की वजह से ये सारा मामला उलझा है। इस वीडियो में संभावना सेठ लगातार पुलिस के साथ बहस करती हुई दिख रही हैं। फिर शमशान भूमि में माहौल को देखते हुए संभावना सेठ और अविनाश उस जगह चले जाते हैं जहां सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार हो रहा होता है