अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनके कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने शिष्य आनंद गिरि पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं इस मामले में पुलिस ने उनके शिष्य आनंद गिरि को हरिद्वार से हिरासत में लिया है.
एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरि का शव बाघम्बरी मठ आश्रम के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है. शिष्यों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. उनके कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें मानसिक रूप से परेशान होने का जिक्र है. सुसाइड नोट में आनंद गिरि पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है. फॉरेंसिक टीम घटना स्थल की जांच कर रही है.
एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक उनके शिष्य आनंद गिरि को उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार से हिरासत में ले लिया गया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के शव के पास से लगभग 6-7 पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट के मुताबिक शिष्य पर प्रताड़ना का आरोप है. सुसाइड नोट में दो अन्य शिष्यों के भी नाम हैं.