10 C
London
Wednesday, March 27, 2024

शादी प्रोग्राम में LCD पर दिखाया जेल में बद रामपाल का प्रवचन तो चल गई गोलियां

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक शादी समारोह के दौरान एलसीडी पर जेल में बंद संत रामपाल का प्रवचन दिखाने पर हंगामा खड़ा हो गया। दो पक्षों में बहस के बाद नौबत मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गई, जिसमें एक शख्स को गोली लगी है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हरियाणा में हिसार के बरवाला में आश्रम चलाने वाले रामपाल पर इस परिसर में हत्या का आरोप लगा था। नवंबर 2014 में उसे गिरफ्तार किया गया था। दोषी साबित होने के बाद कोर्ट ने 2018 में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार की घटना भानपुरा थाना क्षेत्र के मंदसौर जिला मुख्यालय से करीब 150 किलोमीटर दूर भैंसोदा मंडी गांव में हुई।
 
एसपी सुनील कुमार पांडे ने कहा, ”शादी समारोह में करीब 200 लोग आए थे। गांव के कुछ लोगों ने एलसीडी पर रामपाल का प्रवचन दिखाए जाने का विरोध किया। बहस जल्द ही हिंसा में बदल गई। इस दौरान 55 वर्षीय देवीलाल मीणा को एक ग्रामीण ने गोली मार दी गई। मीणा की हालत गंभीर है और कोटा में इलाज चल रहा है। आरोपी की पहचान शैलेंद्र के रूप में हुई है, जो फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।”

घटना रविवार को दोपहर करीब 2 बजे हुए, जब करीब वहां 15 ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और रामपाल के प्रवचन का विरोध किया। भानपुर पुलिस थाने के प्रभारी गोपाल सूर्यवंशी ने कहा कि हंगामे के आरोप में तीन लोगों कमल पाटीदार, ललित सुथार और मंगल को हिरासत में लिया गया है। मीणा गंभीर रूप से घायल हैं और जामोनिया गांव के पूर्व सरपंच हैं। 

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here