31.1 C
Delhi
Wednesday, October 4, 2023
No menu items!

दुनिया को अलविदा कहने से पहले शोक मना रहे थे शेन वार्न, आखिरी ट्वीट ने मचाई शनशनी

- Advertisement -
- Advertisement -

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने दुनिया के अलविदा कह दिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. शेन वॉर्न की गेंद को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था. अभी हम आपको बताने जा रहे हैं, शेन वॉर्न के लास्ट ट्वीट के बारे में. 

शेन वॉर्न ने किया ये लास्ट ट्वीट 

आज सुबह ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रॉड मार्श का निधन हो गया था. तब शेन वॉर्न ने अपने आखिरी लिखा था कि रॉड मार्श के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. वह हमारे महान खेल के लीजेंड थे और कई युवा लड़कों और लड़कियों के लिए प्रेरणा थे. रॉड ने क्रिकेट की बहुत परवाह की और बहुत कुछ दिया-खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को. रोस और परिवार को ढेर सारा प्यार और ढेर सारा प्यार भेजना. रेस्ट इन पीस साथी. इसी के साथ उन्होंने दिल वाली इमोजी भी बनाई थी. 

ऑस्ट्रेलिया को बनाया था विजेता

- Advertisement -

शेन वार्न की ही गेंदबाजी का करिश्मा था कि ऑस्ट्रेलिया ने 1999 में इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर 12 साल बाद अपने नाम के आगे दोबारा वर्ल्ड विजेता लिखवाने का कारनामा किया था. वार्न ने उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के 4 विकेट महज 33 रन पर लेकर उसे 132 रन पर ही लुढ़का दिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 133 रन बनाकर खिताब जीत लिया था. वार्न को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द फाइनल चुना गया था.

बिना शतक के सबसे ज्यादा रन वाले क्रिकेटर

शेन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 3154 रन भी बनाए, जो बिना शतक के किसी भी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 12 फिफ्टी बनाई, लेकिन उनका उच्चतम स्कोर 99 रन पर ही रह गया, जो उन्होंने 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में बनाया था. इसके अलावा भी वार्न एक बार और शतक के करीब पहुंचकर चूक गए थे. वनडे में भी उन्होंने 1018 रन बनाए. वे दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जिनके नाम पर टेस्ट और वनडे, दोनों में बल्ले से 1000+ रन और गेंद से 200+ विकेट दर्ज हैं.

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here