-0.4 C
London
Saturday, December 2, 2023

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने कार्कित आर्यन की फिल्म ‘शहज़ादा’ को चटाई धूल, 25वें दिन भी कर ली बंपर कमाई

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

pathaan Box Office Day 25: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है.

इस हफ्ते कार्कित आर्यन की फिल्म शहज़ादा रिलीज़ हुई है, लेकिन फिर भी पठान की कमाई की रफ्तार कम होती नहीं दिखाई दे रही. फिल्म धीरे धीरे ही सही लेकिन हिंदी में 500 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पठान की कमाई के ताज़ा आंकड़े जारी किए हैं. उनके मुताबिक फिल्म ने 25वें दिन शनिवार को 3.25 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म ने चौथे हफ्ते की शुरुआत में यानी शुक्रवार को 2.20 करोड़ रुपये का अच्छा बिज़नेस किया था. फिल्म की कुल कमाई अब 493.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.

बड़े रिकॉर्ड के करीब पठान

माना जा रहा है कि फिल्म रविवार को चार से पांच करोड़ रुपये के बीच बिजनेस करेगी. ऐसे में ये अगले हफ्ते आराम से 500 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लेगी. ऐसा होने पर शाहरुख खान के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. फिल्म ने तेलुगू और तमिल भाषा में शुक्रवार को 5 लाख और शनिवार को सात लाख का कारोबार किया. इसके साथ ही इन दो भाषाओं में इसका बिज़नेस 17.82 करोड़ रुपये हो गया. भारत में पठान की कुल कमाई 511.42 करोड़ रुपये हो गई है.

शहज़ादा नहीं दिखा पाई कमाल

कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन फिल्म उम्मीदों को तोड़ती दिख रही है. इसे हॉलीवुड फिल्म एंट मैन एंड द वैस्प: क्वांटमेनिया और पठान से कड़ी टक्कर मिल रही है. इन फिल्मों के सामने शहाज़ादा कुछ कर नहीं पा रही. फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ और दूसरे दिन 6.65 करोड़ रुपये कमाए. इसने दो दिनों में कुल 12.65 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है. अब फिल्म की आखिरी उम्मीद रविवार यानी आज के दिन पर टिकी हुई है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Ahsan Ali
Ahsan Ali
Journalist, Media Person Editor-in-Chief Of Reportlook full time journalism.

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img