बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बीते लंबे वक्त से बेटे आर्यन खान को लेकर चर्चा में बने हुए थे। इस बीच शनिवार को शाहरुख के दिल्ली रवाना होने की खबरें सामने आईं, जिसके बाद रविवार (7 अक्टूबर) को किंग खान की मुंबई वापसी हो गई, हालांकि पैपराजी से शाहरुख छिपते हुए नजर आए।
छाते से छिपते दिखे शाहरुख
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कुछ पैपराजी ने भी शेयर किया। वीडियो मुंबई एयरपोर्ट के कलीना टर्मिनल का बताया जा रहा है। जहां एक शख्स छाते की मदद से पैपराजी से बचते हुए अपनी कार में बैठ रहा है। कहा जा रहा है कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं।
फैन्स के रिएक्शन
शाहरुख खान के इस कथित वीडियो के वायरल होने के बाद उनके फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शाहरुख खान बेटे आर्यन के चलते अपने चेहरा नहीं दिखा रहे हैं तो वहीं फैन्स का कहना है कि किंग खान ने अपनी फिल्म के लुक को छिपाने के लिए ऐसा किया है।
शाहरुख खान की वापसी
गौरतलब है कि शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था। इसके बाद शाहरुख अब तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। हालांकि शाहरुख जल्दी ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान में नजर आएंगे। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे। इसके साथ ही शाहरुख खान के खाते में एटली की भी एक फिल्म है।
You must log in to post a comment.