11.6 C
London
Thursday, April 25, 2024

देखें साहिल खान के वो Videos, जिनकी वजह से X मिस्टर इंडिया Manoj Patil ने की सुसाइड की कोशिश

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नई दिल्ली: आज की दुनिया में सोशल मीडिया लोगों की बड़ी ताकत बन गया है, जितना जल्दी ये आपको फेमस बनाता है उतना ही जल्दी ये जमीन पर भी गिरा देता है. इसका बहुत बड़ा उदहारण मनोज पाटिल बन गए हैं. मिस्टर इंडिया रह चुके बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल ने मुंबई में आत्महत्या की कोशिश की. इस खबर ने हर किसी को चौंका दिया है. मनोज ने अपने इस बड़े कदम के लिए एक्टर साहिल खान को जिम्मेदार ठहराया है. 

मनोज पाटिल ने की आत्महत्या की कोशिश

मनोज पाटिल फिलहाल कूपर अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है. मिली जानकारी के अनुसार मनोज पाटिल ने गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. बुधवार की रात मनोज पाटिल ने आत्महत्या कर जान देने की कोशिश की. मनोज पाटिल ने अभिनेता साहिल खान पर पिछले कई दिनों से उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है.

जिदंगी से क्यों हार गए मनोज?

दरअसल मनोज पाटिल ने सुसाइड नोट में कहा है कि प्रताड़ना और बदनामी के चलते वह आत्महत्या का कदम उठा रहे हैं. उन्होंने इसके लिए एक्टर साहिल खान को जिम्मेदार बताया है. इसमें कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है लेकिन अगर साहिल खान का इंस्टाग्राम देखें तो ये कहना मुश्किल नहीं होगा कि वो हाथ धोकर इस बॉडी बिल्डर के पीछे पड़े हुए थे. 

इस तरह सहिल खान ने किया ट्रोल

साहिल खान के इंस्टाग्राम पर पिछले कुछ वक्त में मनोज पाटिल को लेकर काफी सारे पोस्ट किए गए हैं. ऐसा लग रहा है कि मानों कोई गहरी दुश्मनी हो. इतना ही नहीं मनोज की आत्महत्या की कोशिश करने से ठीक पहले साहिल खान ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया. साहिल उन्हें Steroids वाला बुलाते हैं और इसको लेकर उन्हें काफी समय से ट्रोल कर रहे हैं

मनोज का सुसाइड नोट 

मैं मिस्टर इंडिया मनोज पाटिल, एक भारतीय खिलाड़ी हूँ और बॉडी बिल्डिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करता हूँ.

साहिल खान नाम का एक infulencer है जो इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के ज़रिए मुझे और मेरी न्यूट्रीशियन की शॉप को टारगेट कर रहा है. इसी वजह से मुझे और मेरे परिवार को प्रताड़ित होना पड़ रहा है. मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से आता हूं. मेरे तरक्की से साहिल खान को जलन होती है. इसी वजह से मुझे और मेरे कारोबार को सोशल मीडिया पर बहुत कुछ बोला गया है. मुझे बहुत सारी धमकी भी दी गई है जैसे कि मैं तेरा करियर ख़त्म कर दूँगा. वो मेरी बिल्डिंग के नीचे भी आकर गया है. मुझे नहीं पता कि इसके पीछे उसका क्या मकसद था. ये सब चल ही रहा था कि अब वो मेरी पत्नी को लेकर इस तरह से प्लान करने की कोशिश कर रहा है कि मेरी पत्नी मेरे ही खिलाफ मामला दर्ज करें और मुझे कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंसा कर मेरा अमेरिका का वीसा परमानेंट कैंसल हो जाये. मुझे मिस्टर ओलिम्पिया खेलने के लिए अमेरिका जाना है. वो मेरे और मेरी पत्नी के बीच मे झगड़े का फायदा उठाकर, उसका माइंड डाइवर्ट करके मेरा पूरा करियर खत्म करने का उसका इरादा है. अब ये सब देखकर मैं और मेरा परिवार बहुत ज़्यादा परेशान हो गया है. मैं मेरे घर पर इकलौता कमाने वाला सदस्य हूं. मेरे पिता 65 वर्षीय रिटायर्ड व्यक्ति है और मेरी माताजी घरेलू महिला है.

ये सब परिस्थितियों के चलते मुझे सुसाइड करने के लिए उकसाया जा रहा है. अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले दिनों मैं कोई बड़ा कदम उठा लूंगा. इसके बाद इस सबकी जिम्मेदारी सरकार, पुलिस और साहिल खान की होगी. साहिल खान ने इससे पहले भी 2-3 खिलाड़ियों के साथ ठीक ऐसा ही किया है जिसकी डिटेल्स ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भी है. मैं एक भारतीय खिलाड़ी हूँ और मेरे साथ ये सब हो रहा है तो आम आदमी को लेकर क्या अपेक्षा की जाए.

- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here