14.8 C
London
Thursday, May 9, 2024

*SBI Clerk PET Material 2022 : एसबीआई ने एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन और धार्मिक अल्पसंख्यक कैंडिडेट्स के लिए क्लर्क प्री एग्जाम मैटेरियल जारी कर दिया है. प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग का आयोजन निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा.*

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

SBI Clerk PET Material 2022 : भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्री एग्जामिनेशन मैटेरियल (PET Material) जारी कर दिया है. एसबीआई ने पीईटी मैटेरियल आज ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया है. एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन और धार्मिक अल्पसंख्यक कैंडिडेट्स के लिए प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग का आयोजन करेगा. बता दें कि इस बार एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन नवंबर में किया जावेगा. एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जल्द जारी करेगा. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

एसबीआई ने क्लर्कियल कैडर में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) पद पर भर्ती के लिए 7 सितंबर से 27 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किया था.

कैसे डाउनलोड करें एसबीआई क्लर्क पीईटी मैटेरियल 2022 ?
– सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं– अब होम पेज पर ही ‘Pre Examination Training Materials’ link given under ‘ ‘RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES) (Advertisement No: CRPD/CR/2022-23/15)’ लिंक मिलेगा– इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा– यहां अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की एंट्री करें– अब एसबीआई क्लर्क प्री ट्रेनिंग मैटेरियल डाउनलोड करें !

- Advertisement -spot_imgspot_img
Gorav Sharma
Gorav Sharma
गोरव शर्मा (Gorav Sharma) 26 वर्ष के हैं। वह रिपोर्टलुक डिजिटल (https://reportlook.com/ ) में बिजनेस डेस्क पर बतौर सब एडिटर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है। वह बिजनेस जर्नलिज्म में 2 साल से ज्यादा का अनुभव रखते हैं। अपने करियर में वे बजट, ऑटो एक्सपो के साथ-साथ बिजनेस से जुड़े कई बड़े इवेंट कवर कर चुके हैं। वह नवलगढ़, राजस्थान के रहने वाले हैं। उन्होंने RU से बिज़नेस एंड इकोनॉमिक्स में मास्टर्स किया है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img