मदीना -सऊदी प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक,मदीना में सुरक्षा अधिकारियों ने तीन सऊदी नागरिकों को गिर’फ्ता’र किया है, जिन पर शहर में एक सार्वजनिक स्थान पर एक महिला को परेशान करने का आरो’प है.
मदीना पुलिस के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हुसैन अल-कहतानी ने बताया कि अपरा’धियों के खिला’फ प्रारंभिक कानूनी कार्रवाई करने के बाद उन्हें लोक अभियोजन शाखा के हवाले कर दिया गया.

आपको बता दें सऊदी अरब में राष्ट्रिय दिवस वाले दिन महिलाओं के साथ छेड़खानी के कई मामले सामने आये है.