नई दिल्ली: साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. अपने हुस्न और अपने चुलबुले अंदाज़ से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Sara Ali Khan Viral Video) हो रहा है. वीडियो देखने के बाद सारा के फैन्स परेशान भी हो गए हैं.

दरअसल सारा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सबसे पहले तो उनके नाक पर कॉटन रखी हुई नज़र आ रही है लेकिन जैसे ही बाद में वो कॉटन हो हटाती हैं उनका कटा हुआ नाक दिखाई देता है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही सारा लिखती हैं, ‘मांफ कर देना अम्मा, अब्बा, नाक काट दी मैंने’.
सारा के इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. उनके इस अंदाज़ को देखकर कोई हँस रहा है तो परेशान हो रहा है. सारा अली खान के चेहरे को तो कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन नाक पर काफी चोट लगी नजर आ रही है, जिससे खून भी निकल रहा है. बता दें कि सारा जल्द ही फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी.