10.2 C
London
Saturday, April 27, 2024

सलमान खान को अपनी शादी में बुलाना चाहती थीं कैटरीना कैफ, इस वजह से नहीं हो पाएंगे शामिल

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

राजस्थान में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी का जश्न शुरू हो चुका है। शादी में अब सिर्फ एक दिन ही बचा है। शादी में शामिल होने के लिए कई सेलिब्रेटीज जयपुर पहुंच चुके हैं, या पहुंचने के लिए निकल चुके हैं। वहीं शादी में सिक्योरिटी की जिम्मेदारी सलमान खान के खास बॉडीगार्ड शेरा संभाल रहे हैं। कैटरीना कैफ की शादी में सलमान खान नहीं शामिल होंगे। इसके अलावा वह सलमान के पैरेंट्स को भी इस शादी में शामिल करना चाहती थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और उनके परिवार से कोई शादी में शामिल नहीं होगा। जबकि कैटरीना की तरफ से उन्हें स्पेशल निमंत्रण भी भेजा गया है। मगर सलमान खान के पैरेंट्स स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण शादी का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। वहीं, सलमान खान भी Da-Bangg टूर के लिए देश से बाहर सउदी अरब गए हुए हैं। यही वजह है कि उनके परिवार से कोई व्यक्ति इस शादी का हिस्सा नहीं बनेगा।

एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान की बहन अर्पिता से एक इंटरव्यू के दौरान भी इसको लेकर सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में अर्पिता ने कहा था कि उन्हें अभी तक कैटरीना-विक्की कौशल की शादी का कोई निमंत्रण नहीं मिला है। इससे पहले सलमान खान के पिता सलीम खान ने विकी- कटरीना की शादी की खबरों पर कहा था, ‘मैं इस बारे में क्या ही कहूं, जबकि मीडिया के पास सिर्फ यही बचा है बात करने के लिए।’ चर्चा थी कि दोनों पहले कोर्ट मैरिज करेंगे और उसके बाद ही दोनों सात फेरे लेंगे, लेकिन अभी तक दोनों की तरफ से इस पर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने कहा, ‘जहां तक हमें बताया गया है 7 से 10 दिसंबर के बीच इस शादी समारोह में 120 मेहमान शिरकत करेंगे। जिन लोगों ने वैक्सीन की खुराक नहीं ली है, उनके लिए आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य है। 7 दिसंबर को मेहंदी का कार्यक्रम और 8 दिसंबर को संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।’ रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्पेशल वेडिंग के लिए करण जौहर, फराह खान, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, कबीर खान, सनी कौशल और शरवरी वाघ समेत 120 वीआईपी शिरकत करेंगे।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here