37.1 C
Delhi
Wednesday, June 7, 2023
No menu items!

सलमान खान ने कहा- ‘होस्ट को अपनी लिमिट नहीं भूलना चाहिए’ जानिए किसकी की ओर था इशारा? 

- Advertisement -
- Advertisement -

मुंबईः ऑस्कर 2022 (Oscar 2022) में विल स्मिथ (Will Smith) और क्रिस रॉक (Chris Rock) के बीच हुई घटना अब किसी से छिपी नहीं है. पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) पर क्रिस रॉक के किए मजाक पर विल स्मिथ इतना भड़क गए कि उन्होंने स्टेज पर जाकर एक्टर को थप्पड़ मार दिया. इस घटना की अब हर तरफ चर्चा हो रही है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी और अपने-अपने विचार रखे.

अब सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने भी एक होस्ट की लिमिट्स पर अपने विचार रखे हैं. सलमान खान का कहना है कि एक होस्ट को संवेदनशील होना चाहिए और कभी भी अपनी सीमा नहीं भूलना चाहिए. सलमान खान का यह बयान तब आया है, जब हर तरफ विल स्मिथ-क्रिस रॉके के ऑस्कर 2022 में थप्पड़ कांड की चर्चा हो रही है.

- Advertisement -

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सलमान खान से पूछा गया कि क्या जब स्टेज पर होस्ट्स को कुछ भी कहते वक्त सोचना चाहिए और सावधान रहना चाहिए तो उन्होंने कहा- ‘एक होस्ट का सेंसेटिव होना जरूरी है. जोक हमेशा ऐसा होना चाहिए, जिससे किसी को बुरा नहीं लगे. मैंने बिग बॉस, दस का दम और कई लाइव शो होस्ट किए हैं और मुझे अपनी लिमिट पता होती है.’

सलमान खान मनीष पॉल, अनन्या पांडे और वरुण धवन के साथ IIFA Awards 2022 के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड कर रहे थे. सलमान खान कहते हैं- ‘जब मैं बिग बॉस होस्ट करता हूं और किसी एक सदस्य के साथ कुछ गलत होता है उस पर मुझे काफी गुस्सा आता है, और ये मैं शो में भी कह चुका हूं. लेकिन, मुझे पता है कि मेरी भी एक सीमा है. क्योंकि अंत में सभी कंटेस्टेंट एक ही घर में रह रहे होते हैं, जिन्हें परफॉर्म करना है. ‘

इसलिए धैर्य और संवेदनशील होना सीखें. मैं कभी भी अपनी लिमिट क्रॉस नहीं करता. मुझे जो कुछ भी कहना होता है, शनिवार को कह देता हूं और रविवार को सामान्य रहने की कोशिश करता हूं. यहां तक कि कंटेस्टेंट्स को भी पता होता है कि किसी को भी जोर से बोलना पसंद नहीं है. अगर वह दिन भर बड़बड़ करते हैं या चिल्लाते हैं, तो यह उनके करियर में मदद नहीं करेगा. क्योंकि, कोई भी इंडस्ट्री में ऐसे इंसान के साथ काम नहीं करना चाहता.’

बता दें, विल स्मिथ ने सोमवार को हुए 94th एकेडमी अवॉर्ड में होस्ट क्रिस रॉक को उस वक्त स्टेज पर जाकर थप्पड़ जड़ दिया, जब उन्होंने स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के लुक का सरेआम मजाक बनाया. जिसके बाद जब विल स्मिथ स्टेज पर अपना अवॉर्ड लेने गए तो उन्होंने एकेडमी से अपने किए पर माफी मांगी और अब सोशल मीडिया पर क्रिस रॉक से भी माफी मांगी है और अपने किये पर खेद जताया है.

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here