32.1 C
Delhi
Saturday, September 23, 2023
No menu items!

सलमान खान को जन्मदिन पर पोर्न स्टार कैंड्रा लस्ट ने दी बधाई, तो फैन्स बोले- ‘साथ में फिल्म कर लो’

- Advertisement -
- Advertisement -

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें देश दुनिया के कलाकारों ने बधाई दी है। इस अवसर पर फेमस पोर्नस्टार कैंड्रा लस्ट ने भी सलमान खान को बधाई दी है। कैंड्रा लस्ट के बधाई संदेश के बाद यूजर्स सलमान खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि सलमान खान ऐसे स्टार हैं, जिनकी लोकप्रियता देश ही नहीं दुनियाभर में हैं।
Porn Star Candra Lust Wishes Salman Khan कैंड्रा लस्ट ने एक फोटो शेयर की है, जिस में वो सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि ये तस्वीर एडिटिड है, जिस में सलमान को अलग से जोड़ा गया है। इसके साथ ही तस्वीर में दोनों के सिर पर क्रिसमस हैट भी नजर आ रही है। कैंड्रा लस्ट ने अपने ट्वीट में सलमान खान को भी टैग किया है। वहीं कैप्शन में उन्होंने #HappyBirthdaySalmanKhan लिखा है।
कैंड्रा के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी फनी कमेंट्स कर रहे हैं। कैंड्रा का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। किसी सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ‘साथ में फिल्म कर लो’, तो किसी सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ‘भाई का काफी फैला हुआ बिजनेस है।’

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here