बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ के प्रमोशन में लगेहुए हैं। हालांकि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को मिली- जुली प्रतिक्रिया भी मिली है। हाल ही में सैफ अली खान फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आए। इस दौरान सैफ ने कई मजेदा बातें की लेकिन सबसे ज्यादा लोगों की हंसी तब छूटी जब उन्होंने अपने छोटे बेटे जहांगीर उर्फ जेह को लेकर कुछ कह दिया।
दरअसल हाल ही में सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीस ‘द कपिल शर्मा शो’ में शामिल हुए। ये सभी लोग यहां पर अपनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ का प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सभी लोगों ने मिलकर जमकर मस्ती की। वहीं कपिल शर्मा ने भी इन सभी का जमकर मजाक उड़ाया। इस दौरान कपिल शर्मा ने यामी, जैकलीन और सैफ तीनों से ही काफी मजेदार सवाल पूछे। जिनके जवाब भी इन सभी ने बड़े मजेदार दिए।

इसी बीच कपिल शर्मा ने सैफ अली खान से लॉकडाउन को लेकर सवाल पूछा। जिसका जवाब सुनकर कपिल शर्मा की हंसी छूट गई। कपिल शर्मा ने सैफ अली खान से पूछा कि ‘लॉकडाउन में आपने क्या-क्या किया?’ इस सावल का जवाब भी सैफ ने बड़ा ही मजेदा दिया। सैफ ने जवाब देते हुए कहा, ‘पहले लॉकडाउन में मैंने फ्रेंच और कुकिंग सीखी और दूसरे लॉकडाउन में बच्चा।’ सैफ अली खान का ये जवाब सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे।
बता दें कि ‘भूत पुलिस’ के प्रचार का ये एपिसोड कुछ दिनों बाद प्रसारित होगा। फिलहाल यूट्यूब पर एक प्रोमो शेयर किया गया है। जिसमें ये सारी मजेदार बातें करते नजर आ रहे हैं। हालांकि ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘भूत पुलिस’ की स्टारकास्ट से अर्जुन कपूर शामिल नहीं हुए। बात करें फिल्म की तो ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म रोमांटिक कॉमेडी जोनर पर आधारित है। जिसमें सैफ और अर्जुन कपूर भूत भगाने वाले बने हैं। फिल्म को अब तक मिली- जुली प्रतिक्रिया मिली है।