पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के मुताबिक भारत के टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में हारने की वजह कम स्कोर था.
सचिन ने कहा कि एडिलेड के मैदान पर 168 रन को बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता क्योंकि ये मैदान अलग है और साइड बाउंड्री बहुत छोटी हैं.
- Advertisement -
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि 190 का स्कोर यहां एक अच्छा टोटल होता. एडिलेड में 168 का स्कोर किसी दूसरे मैदान के 150 रन के बराबर.”
उन्होंने कहा कि भारत की बोलिंग भी बहुत अच्छी नहीं रही, लेकिन टीम को सिर्फ़ एक परफ़ॉर्मेंस के आधार पर नहीं जज करना चाहिए.
उन्होंने कहा, “हम टी-20 की नंबर एक टीम रह चुके हैं, और नंबर एक तक रातोंरात नहीं पहुंचा जा सकता है, और इसी टीम ने किया है. खिलाड़ी भी जीतने के लिए खेलते हैं, लेकिन हार और जीत लगी रहती है.”