रूस ने ब्लैक सी इलाके में अपनी समुद्री सीमा का उल्लंघन करने पर ब्रिटिश नौसेना के पोत एचएमएस डिफेंडर पर गोलियां चला दीं। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, क्योंकि यह सिर्फ चेतावनी स्वरूप की गई कार्रवाई थी। इतना ही नहीं रूसी लड़ाकू विमानों ने डिफेंडर के रास्ते में बम भी गिराए। यह कार्रवाई भी ब्रिटिश पोत को चेतावनी देने के लिए की गई।

Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है