24.1 C
Delhi
Sunday, October 1, 2023
No menu items!

399 रुपये प्लान में मिलेगा 75GB डेटा, नेटफ्लिक्स, ऐमज़ॉन प्राइम और हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री 

- Advertisement -
- Advertisement -

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स लाती रहती है। इस बार जियो अपने 399 रुपये के प्लान में ग्राहकों को कई फायदे दे रही है। 399 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 75जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही सभी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म की फ्री सर्विस मिलेगी। ये सर्विस जियो अपने पोस्टपेड ग्राहकों को दे रही है। यहां जियो के 399 रुपये के पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं।

399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

- Advertisement -

अपडेटेड Apr 26, 2022 पर 6:53 PM

पोस्टपेड यूजर्स को 399 रुपये वाले प्लान में हर महीने 75GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा भी दी जा रही है। ग्राहकों को एंटरटेनमेंट के लिए Netflix, Amazon Prime and Disney+ Hotstar का VIP सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 200 GB तक डेटा का रोलओवर (Data RollOver) किया जा सकता है। यानी, अगर बीते महीने का डेटा बचा है तो उसे अगले महीने ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई कॉलिंग मिल रही है। वहीं, बेहतर एक्सपीरियंस के लिए फ्री इंटरनेशनल रोमिंग, ISD, सिम होम डिलिवरी (Additional SIM Cards), वर्तमान Jio नंबर को Postpaid में बदलने की सुविधा और प्रीमियम कॉल सेंटर जैसी सर्विस दी जाती है।

399 रुपये का प्रीपेड प्लान

Reliance Jio 399 रुपये में ही Prepaid Plans भी ऑफर कर रही है। 399 रुपये के रिचार्ज में 56 दिन की validity मिलती है। साथ ही रोजाना 1.5 GB data दिया जाता है। इस तरह यूजर्स को कुल 84 GB डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलता है। इस प्लान में Jio से Jio नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर 2000 Non-Jio मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और रोज 100 SMS की सुविधा दी गई है।

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here