11.6 C
London
Thursday, April 25, 2024

रिकॉर्ड करें WhatsApp वीडियो और वॉइस कॉल, बस करना है इतना सा काम, 99% लोगों को नहीं पता तरीका

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

WhatsApp ने हम सब की लाइफ को बहुत आसान बना दिया है. दिन-रात किसी से चैटिंग करना हो, वॉइस मैसेज भेजना हो, लोकेशन सेंड करना हो या फिर फोटो-वीडियो ही क्यों न शेयर करना हो. ये सभी काम चुटकियों में हो जाते हैं. लेकिन इसपर लोगों को कॉल रिकॉर्ड फीचर की कमी काफी खलती है. दरअसल वॉट्सऐप पर कॉल रिकॉर्ड करने का कोई ऑफिशयल तरीका नहीं है.

अगर आप भी कभी वॉट्सऐप वॉइस या वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं हम आपको एक जुगाड़ के बारे में बता रहे हैं…

वॉइस कॉल कैसे रिकॉर्ड करें:-

एंड्रॉयड फोन पर कॉल रिकॉर्ड करना आसान है. यूज़र्स ऐसा थर्ड-पार्टी ऐप्स के ज़रिए कर सकते हैं. Cube ACR ऐप के ज़रिए एंड्रॉयड पर कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है. आइए जानते हैं कैसे Cube ACR ऐप के ज़रिए कॉल रिकॉर्ड किया जा सकता है.

Step 1-Google Play Store पर जाएं और क्यूब कॉल एप्लिकेशन सर्च करें.

Step 2-इसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

Step 3- क्यूब कॉल वॉयस कॉल रिकॉर्डर एप्लिकेशन खोलें और फिर वॉट्सऐप पर स्विच करें.

Step 4-जब आप वॉट्सऐप वॉयस कॉल कर रहे होंगे तो क्यूब कॉल विजेट होगा, तो उसपर टैप कर दें.

Step 5-यदि नहीं, तो क्यूब कॉल रिकॉर्डर सेटिंग खोलें और वॉयस कॉल के रूप में फोर्स VoIP कॉल चुनें.

Step 6-दोबारा कॉल करें और देखें कि विजेट दिखाई देता है या नहीं.

यदि यह अभी भी आपको कोई Error दिखाता है, तो इसका मतलब है कि आपका फोन एप्लिकेशन के साथ काम नहीं कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये ऐप सभी फोन पर सपोर्ट नहीं करती है.

Video Call कैसे रिकॉर्ड किया जाए?

वॉट्सऐप वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए ढेरों ऐप्स हैं. लेकिन एंड्रॉयड यूज़र्स के पास AZ screen recorder नाम का खास ऐप है जिससे किसी भी वीडियो कॉल को वॉइस के साथ रिकॉर्ड किया जा सकता है. आइए जानते हैं क्या है इसका पूरा तरीका..

Step 1-Google Play Store ऐप पर जाएं और AZ स्क्रीन रिकॉर्डर एप्लिकेशन सर्च करें. अपने स्मार्टफोन में ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

Step 2-ऐप ओपेन करें और ऐप आपके नोटिफिकेशन पैनल पर एक पॉप-अप विजेट बन जाएगा. ये ध्यान रखना ज़रूरी है कि कॉल रिकॉर्ड करने से पहले आपको ‘enable audio recording’ पर टॉगल करना होगा.

Step 3- अब वॉट्सऐप ऐप खोलें और उस व्यक्ति को कॉल करें जिसकी आप कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर Delete हुए मैसेज को पढ़ें, बहुत कम लोगों को पता है ये जुगाड़, Risky भी नहीं

कॉल शुरू होने के बाद, AZ स्क्रीन रिकॉर्डर विजेट में मौजूद रिकॉर्ड बटन पर टैप करें. एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं, तो बस रिकॉर्डिंग बंद कर दें और आपका वॉट्सऐप वीडियो कॉल एप्लिकेशन में सेव हो जाएगा.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Ahsan Ali
Ahsan Ali
Journalist, Media Person Editor-in-Chief Of Reportlook full time journalism.

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img