5.9 C
London
Wednesday, April 24, 2024

मोहाली के मैदान में रविन्द्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मोहाली (Mohali) स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं.

भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरी है. इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपना 150 रन पूरा कर लिया हैं. जडेजा ने छक्का मारकर 150 का जादुई आंकड़ा छुआ. जडेजा ने 254 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और दो छक्के जड़ें हैं.

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक और बड़ा कारनामा किया है. मैच के दूसरे दिन जडेजा ने शानदार शतक जड़ा. ये जडेजा के टेस्ट करियर का दूसरा शतक है. इसी के साथ रवींद्र जडेजा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 5034 रन हो गए हैं. टीम इंडिया की तरफ से रविंद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन और 400 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम था.

भारत के लिए कपिल देव ने 356 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान कपिल देव के बल्ले से 9031 रन निकले हैं. इसके अलावा कपिल ने 687 विकेट भी झटके. नाबाद 175 रन की सबसे बड़ी पारी भी खेली थीं. वहीं  मोहाली में रवींद्र जडेजा अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 284वां मैच खेल रहे हैं. जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 5 हजार रन भी पूरे किए. इसके अलावा जडेजा ने क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में 468 विकेट भी चटका चुके हैं.

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा का यह दूसरा इंटरनेशनल शतक है. इस मैच से पहले वे 57 टेस्ट की 84 पारियों में 2195 रन बना चुके हैं. इस दौरान जडेजा ने एक शतक और 17 अर्धशतक लगाया था और 232 विकेट भी झटके हैं. वहीं जडेजा ने वनडे की 113 पारियों में 2411 रन बनाए हैं. वनडे में जडेजा के नाम  दर्ज नहीं हैं.

जडेजा ने वंद में 13 अर्धशतक जड़ें हैं. वनडे में जडेजा के नाम 188 विकेट दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो जडेजा ने 326 रन बनाए हैं और 48 विकेट चटकाए हैं. खबर लिखें जाने तक रविंद्र जडेजा 172 रन बनाकर खेल रहे हैं.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here