7.2 C
London
Saturday, April 27, 2024

राशिद खान को क्रिकेट खेलने के लिए चुकानी पड़ी भारी कीमत, लेग स्पिनर ने खुद किया खुलासा

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

अफगानिस्तान की टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद खान ने 22 साल की कम उम्र में खेल की दुनिया में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनका नाम टी20 प्रारूप के दिग्गज गेंदबाजों की सूची में गिना जाता है। उन्होंने अपनी टीम के लिए कई बार गेंद और बल्ले से अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि राशिद आईपीएल, बिग बैश लीग, पीएसएल, कैरेबियन प्रीमियर लीग और इंग्लैंड की टी20 लीग जैसी विश्व भर की सभी टी20 क्रिकेट लीग्स खेलते हैं।

राशिद खान को इतना अधिक क्रिकेट खेलने के लिए एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है, जिसका उन्होंने खुद खुलासा किया है। फिलहाल, राशिद इंग्लैंड में हैं और वाइटेलिटी ब्लास्ट लीग का हिस्सा हैं। दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने Guardian.co.uk से बातचीत करते हुए कहा, “मैं बीते पांच साल में सिर्फ 25 दिन ही परिवार के साथ बिता पाया हूं। मुझे परिवार के साथ अपनी उपलब्धि का जश्न मनाने का मौका ही नहीं मिला, क्योंकि मैं इतना व्यस्त था।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं अपनी उपलब्धियों को भूल गया और इससे कभी-कभी दुख होता है। मुझे परिवार के साथ रहने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता है, लेकिन मैं इस नजरिए से देखता हूं कि यह मेरे क्रिकेट करियर की शुरुआत है और इसलिए मुझे संघर्ष करना पड़ता है।” राशिद खान अब तक विश्व भर में इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। मगर वे अपने देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस बात का उन्हें बहुत दुख है।

राशिद ने कहा, “मैं जहां भी खेलने जाता हूं। वहां अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को घरेलू दर्शकों का प्यार और सम्मान पाते देखता हूं। मैं अपने देश में भी ऐसा ही चाहता हूं। हमारे यहां लोग क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं। मुझे यकीन है कि जिस दिन हमारे यहां कोई सीरीज होगी तो स्टेडियम में लोगों के बैठने की जगह नहीं बचेगी।” टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक गेंदबाजों की लिस्ट में राशिद खान छठे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 266 टी20 मुकाबलों में 16.5 के स्ट्राइक रेट से 370 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 बार चार विकेट और 3 बार पांच विकेट हौल भी लिया है।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here