राजस्थान के श्री गंगानगर में केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने यहां भाजपा नेता कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़ दिए। मेघवाल यहां महंगाई और सिचाईं के मुद्दे पर भाजपा की ओर से किए जा रहे एक प्रदर्शन में शामिल होने आए थे, जब उनके साथ यह घटना हुई।
बीजेपी कार्यकर्ता और SC मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़े जाने से चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. किसानों से मेघवाल को छुड़ाने के लिए पुलिस ने लाठियां भी चलाईं.
पुलिस की लाठी चार्ज में कुछ किसानों को चोट लगी. घटना श्रीगंगानगर जिला कलेक्ट्रेट के महाराजा गंगा सिंह चौक रोड की है. पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बता दें कि बीजेपी श्रीगंगानगर में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ कई जनहित के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी का प्रदर्शन सेंट्रल जेल के पास चल रहा है. वहीं केंद्र के तीन कृषि कानून के खिलाफ महाराजा गंगा सिंह चौक पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए मेघवाल पहुंचे थे. तभी किसानों को इस बात की खबर लगी और वह बीजेपी के धरनास्थल की ओर बढ़ने लगे. इसी बीच उन्होंने मेघवाल के कपड़े फाड़ दिए. दोनों पक्षों में हुई इस भिड़ंत को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
इस हफ्ते यह दूसरी बार है जब किसानों ने किसी बीजेपी नेता के कपड़े फाड़े हैं. हाल ही में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने BJP नेता प्रेम सिंह बाजौर के कपड़े फाड़े थे.
You must log in to post a comment.