बॉलीवुड के फेवरेट कपल हैं शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है वे आए दिन एक दूसरे के साथ फोटोज और विडियोज शेयर करते रहते हैं लेकिन शिल्पा पर यह आरोप है कि उन्होंने कविता और राज का घर तोड़कर अपना घर बसाया है राज की पहली पत्नी कविता ने भी शिल्पा पर कई तरह के आरोप लगाए हैं ऐसे में अब पहली बार राज कुंद्रा ने अपना पक्ष रखा है

राज कुंद्रा ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि मै सालों बाद इस मुद्दे पर बात करते हुए काफी अच्छा और हल्का महसूस कर रहा हूं मुझे इस बात से भी फर्क नहीं पड़ता कि कविता इस बारे में क्या सोचती और कहती है उन्होंने बताया कि उनकी मां ने कविता और उनके बहन के पति अंश को आपत्तिजनक स्थिति में साथ पकड़ा था उस वक़्त 2 परिवार बर्बाद ही रहे थे पर कविता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था

उन्होंने आगे कहा – वे ना तो कविता से मिले और ना ही आगे मिलना चाहते हैं लेकिन मै अपनी बेटी से मिलने कि कोशिश जरूर करता हूं पर कविता की फैमिली हमें मिलने नहीं देती उन्होंने बताया कि उन्हे पूरा विश्वास है कि सही वक़्त पर उनकी बेटी खुद उनके पास चली आएंगी राज कुंद्रा ने बताया कि अपनी बेटी को वो सिर्फ 40 दिन ही देख पाए हैं जिसके बाद वे शिल्पा से शादी करके इंडिया शिफ्ट हो गए और उनकी बेटी कोर्ट के फैसले की वजह से कविता के पास ही रहती हैं

राज ने आगे बात करते हुए बताया कि मैंने बहुत से पुराने आर्टिकल देखे और शिल्पा को भेजे यह आर्टिकल शिल्पा के बर्थडे के एक दिन बाद ही वायरल हो गए थे इसके बाद शिल्पा नहीं चाहती थीं कि मै कविता के बारे में खुलकर बातें करूं इस इंटरव्यू के बाद शिल्पा शायद मुझसे नाराज़ भी होंगी पर एक दिन सच को तो सामने आना ही था