7.2 C
London
Saturday, April 27, 2024

राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना, कहा मंहगाई और बेरोजगारी पर कब चलेगा “बुलडोजर”

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को महंगाई और बेरोजगारी (Unemployment) जैसी समस्याओं पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाना चाहिए, लेकिन बीजेपी के बुलडोजर पर तो नफरत और दहशत सवार है.

खरगोन प्रशासन की कार्रवाई पर निशाना

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ये टिप्पणी मध्य प्रदेश (MP) के खरगौन (Khargone) में राम नवमी पर हुई हिंसा (Ram Navami Violence) के आरोपियों के घरों एवं दुकानों पर बुलडोजर चलाए जाने के बाद की है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘महंगाई और बेरोजगारी ने देश की जनता का दम निकाल दिया है. सरकार को लोगों की इन समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए. मगर बीजेपी के बुलडोजर पर तो नफरत और दहशत सवार है.’

चिदंबरम ने भी साधा निशाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है जिसका मतलब पवित्रता का प्रतीक होता है. राम नवमी पर असहिष्णुता, हिंसा और घृणा के कृत्य किए जा रहे हैं. देश के सर्वोच्च पदों पर बैठे नेता नफरत के प्रसार को देखने और सुनने से इनकार करते हैं. वे मौन हैं.’

- Advertisement -spot_imgspot_img
Ahsan Ali
Ahsan Ali
Journalist, Media Person Editor-in-Chief Of Reportlook full time journalism.

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here