बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज अपने दमदार एक्टिंग से पूरे दुनिया में जानी जाती है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में भी अपना बड़ा नाम किया है. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने नाम से इंस्टाग्राम पर ‘जोनस’ टाइटल हटा दिया था. जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे, कि क्या प्रियंका निक से तलाक लेने वाली है. अब इतने दिन बाद एक्ट्रेस ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि जब उन्होंने यह जोनस सरनेम हटाया था तो बस वह यही चाहती थी कि मेरा यूजरनेम मेरे ट्विटर से मैच हो…लेकिन सभी अटकलों को देखना और यह महसूस करना कितना बेतुका था कि एक छोटी सी चीज को इतना बड़ा बना दिया जाता है. ये सोशल मीडिया है यार. तो चिल रहें आप सब.
प्रियंका चोपड़ा ने पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर अपने पारिवारिक शो ‘द जोनास ब्रदर्स रोस्ट’ के प्रीमियर से ठीक पहले अपने इंस्टाग्राम बायो से अपना उपनाम हटा दिया. उसने न केवल ‘जोनस’ टाइटल हटाया बल्कि अपने नाम से ‘चोपड़ा’ भी हटा दिया था. बाद में, जैसे-जैसे अफवाहें बढ़ीं, पूर्व मिस वर्ल्ड ने इंस्टाग्राम पर अपने पति निक के वर्कआउट वीडियो पर प्यार भरा कमेंट कर तलाक की बातों को अफवाह करार दिया.
आपको बता दें कि मैट्रिक्स के चौथे सीजन में केरी- एनी- मॉस मुख्य भूमिका में है. वहीं प्रियंका चोपड़ा सती का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म को लाना वाचावोस्की ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मैट्रिक्स की पहली सीरीज 1999 में रिलीज हुई थी. बाद में 2003 में ‘मैट्रिक्स रिलोडेड’ आई थी. बाद में उसी साल नवंबर महीने में ‘द मैट्रिक्स रेवोल्यूशन’ रिलीज हुई.
You must log in to post a comment.