10.9 C
London
Friday, April 19, 2024

मुसलमानों के खिलाफ बयान देने वाले फ़्रांस के राष्ट्रपति माइक्रोन अब सऊदी अरब को लेकर कही ये बात…

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

पिछले साल मुस’लमानों के खि’लाफ बया’नबाजी देखकर चर्चा में आने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति एमनुवल माइक्रोन ने सऊदी अरब को लेकर बड़ी बात कही है फ्रांस ने मंगलवार के दिन मध्य पूर्व में सऊदी अरब की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति माइक्रो ने टिप्पणी करते हुए कहा सऊदी अरब क्षेत्र में मुख्य खिलाड़ी है अल अरबिया और अल हदस न्यूज़ चैनलों को दिए गए अपने अपने बयान मैं कहा कि सऊदी अरब के साथ बातचीत के बगैर फ्रांस की नीति की अवधारणा संभव नहीं।

सूत्रों का कहना है कि अपनी यात्रा के दौरान मैक्रोन सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के साथ क्षेत्रों में तनाव कम करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए लंबी और अहम बातचीत करेंगे ईरान के परमाणु कार्यक्रम यमन इराक के हालात पर भी चर्चा होगी इसके अलावा आतं’कवाद के खि’लाफ ल’ड़ाई पर भी चर्चा की जाएगी।

इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुएल माइक्रोन के सऊदी अरब, यूनाइटेड अरब इमारत, और कतर, के दौरे में खुसूसी तौर पर लीबिया और लेबनान के मामले पर बातचीत की जाएगी इसके अलावा सूत्रों के द्वरा बताई गई रिपोर्ट्स के अनुसार  मैक्रोन का दौरा राज्य में अल उला के संबंध में फ्रांसीसी – सऊदी अरब साझेदारी को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी अल उला में फ्रांस की मौजूदगी सक्रिय है।

आपको बता दें एलिसी पैलेस ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि फ्रांस के राष्ट्रपति तीन और चार दिसंबर को खाड़ी देशों का दौरा करेंगे इमैनुएल मैक्रोन सऊदी, संयुक्त अरब इमारत, और कतर की यात्रा करने वाले हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here