मुंबई. गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) पोर्नोग्राफी मामले में आरोपी हैं. उनका केस राज कुंद्रा मामले (Raj Kundra Case) से जुड़ा है. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर कर मुंबई पुलिस (Gehana Vasisth Mumbai Police) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फोटो में एक्ट्रेस के कपड़े फटे नजर आ रहे हैं, हालांकि उसमें उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है. गहना ने मुंबई पुलिस पर उन्हें फंसाने और उन पर जुल्म ढाने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने एक लंबे-चौड़े पोस्ट के जरिए अपना हाल बयां किया है.
गहना वशिष्ठ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे फटे कपड़ों में दिखा रही हैं. वे इसके लिए मुंबई पुलिस को कसूरवार ठहरा रही हैं. उन्होंने फोटो के साथ एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. वे लिखती हैं, ‘पुलिसवालों ने मेरी यह दुर्दशा कर दी है.
सभी अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं, पैसे नहीं हैं. घर जा नहीं सकती, अगर घर गई तो पुलिस अरेस्ट कर लेगी. मेरा मोबाइल, लैपटॉप सब ले लिया है. बेल के लिए कार गिरवी रखवा दी है. कुछ अनजान लोगों के साथ रह रही हूं. वकील की फीस किसी से मांग कर दी है. मुंबई पुलिस, इससे ज्यादा किसी का क्या बिगाड़ोगे.’

वे आगे लिखती हैं, ‘अगर फिर भी आप लोगों की आत्मा नहीं भरी है, तो बनाते रहो झूठे केस… देखना एक दिन सब सामने आएगा… आपने जिन लड़कियों को पैसे का लालच देकर मेरे खिलाफ खड़ा किया है, देखना कोई-न-कोई सच सामने लाएगा. मेरे मोबाइल में सब कुछ है, लेकिन तुम लोगों ने सब सीज कर दिया… आज मेरा बुरा टाइम चल रहा है, कल तुम्हारा भी आएगा. जो करना है कर लो, मैं हार नहीं मानूंगी.’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गहना को मुंबई पुलिस ने फरवरी महीने में पोर्न फिल्म बनाने के जुर्म में अरेस्ट किया था. वे फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. वे राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद चर्चा में आ गई थीं. वे तब लोगों को इरॉटिक और पॉर्न वीडियो में फर्क समझाती नजर आई थीं. बता दें कि वे वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं.