6.1 C
London
Tuesday, November 28, 2023

कर्नाटक में रफ़ाल पर बोले पीएम मोदी, विपक्ष पर भी बोला हमला, जानें क्या बोले नरेंद्र मोदी

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री के उद्घाटन के मौके पर विपक्ष को अपने निशाने पर लिया.

विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर रफ़ाल विमान को लेकर हमला करता रहा है.

पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा, “यही एचएएल है जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह तरह के झूठे आरोप लगाए गए. यही एचएएल है जिसका नाम लेकर लोगों को भड़काने की साजिशें रची गईं. लोगों को उकसाया गया.”

“संसद में घंटे के घंटे तबाह कर दिए, लेकिन झूठ कितना ही बड़ा क्यों न हो, कितनी ही बार क्यों न बार बोला जाता है, कितने ही बड़े लोगों से बोला जाता हो, लेकिन एक न एक दिन सच के सामने हारता ही है.”

“आज एचएएल की ये हेलीकॉप्टर की फैक्ट्री, एचएएल की बढ़ती ताकत ढेर सारे पुराने झूठों को और झूठे आरोप लगाने वालों का पर्दाफ़ाश कर रही है. हकीकत खुद बोल रही है. आज वही एचएएल भारत की सेनाओं के लिए आधुनिक तेजस बना रहा है. विश्व के आकर्षण का केंद्र है.”

- Advertisement -spot_imgspot_img
Ahsan Ali
Ahsan Ali
Journalist, Media Person Editor-in-Chief Of Reportlook full time journalism.

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img